Reliance Jio को मिले 17.6 लाख नये यूजर्स, Airtel-Vi को 14 लाख ग्राहकों ने कहा टाटा

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.6 लाख बढ़ी. वहीं, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में संयुक्त रूप से 14.5 लाख की कमी आयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 1:32 PM
an image

Reliance Jio Customers in 2021: रिलायंस जियो के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.6 लाख बढ़ी है. वहीं TRAI के आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल ने 14.5 लाख ग्राहक गंवा दिये.

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.6 लाख बढ़ी. वहीं, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में संयुक्त रूप से 14.5 लाख की कमी आयी.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 4.89 लाख घटी, जबकि वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 9.64 लाख कम हुई है.

Also Read: 91 रुपये में महीनेभर के लिए इतना कुछ दे रहा JIO, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

ट्राई के अनुसार, रिलायंस जियो के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.61 लाख बढ़कर 42.65 करोड़ पर पहुंच गयी. इसके पहले सितंबर महीने में कंपनी के 1.90 लाख ग्राहक छिटक गये थे.

ट्राई के मासिक आंकड़ों के अनुसार, देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या आलोच्य महीने में 4.89 लाख घटकर 35.39 करोड़ रही. एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नये ग्राहक जोड़े थे.

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 9.64 लाख कम होकर 26.90 करोड़ रही. सितंबर महीने में कंपनी ने 10.77 लाख ग्राहक गंवाये थे.

Also Read: Best Prepaid Plans: महंगे होने के बाद भी सबसे सस्ते हैं Jio Airtel Vi के ये प्रीपेड प्लान, जानें बेनिफिट्स

देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2021 में 0.04 प्रतिशत बढ़कर 118.96 करोड़ रही. आंकड़े के अनुसार, ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 79.8 करोड़ पर पहुंच गयी.(इनपुट:भाषा)

Exit mobile version