TRAI Report : दूरसंचार ग्राहकों की संख्या बढ़कर 117.39 करोड़ पहुंची, जानें जियो और एयरटेल ने कितने जोड़े

trai telecom consumers report - मोबाइल फोन उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी है. रिलायंस जियो ने 22.7 लाख नये ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 14 लाख का इजाफा हुआ.

By Agency | August 25, 2023 3:37 AM

TRAI Telecom Consumers Report – देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून में मासिक आधार पर मामूली बढ़कर 117.39 करोड़ रही है. दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के नये ग्राहकों की संख्या में वृद्धि के साथ कुल ग्राहक बढ़े हैं. दूरसंचार नियामक ट्राई ने यह जानकारी दी है.

मोबाइल फोन उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी है. रिलायंस जियो ने 22.7 लाख नये ग्राहक जोड़े, जबकि भारत एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 14 लाख का इजाफा हुआ.

Also Read: Call Drop: अगर आपके साथ भी होती है कॉल ड्रॉप की समस्या, तो आप अकेले नहीं हैं; पढ़ें TRAI की यह रिपोर्ट

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या इस साल जून में मासिक आधार पर 0.11 प्रतिशत बढ़कर 117.39 करोड़ पर पहुंच गयी, जो मई में 117.26 करोड़ थी.

हालांकि जो वृद्धि हुई, उसका फायदा सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल, एमटीएनएल और निजी कंपनी वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में कमी की वजह से नहीं मिल सका.

Also Read: Spectrum Auction: नये स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी के लिए TRAI से संपर्क करेगा DoT, इस सप्ताह बन सकती है बात

आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल ने 18.7 लाख मोबाइल ग्राहक, वोडाफोन आइडिया ने 12.8 लाख और एमटीएनएल ने 1.53 लाख ग्राहक गंवाये. शुद्ध रूप से जून महीने में वायरलेस ग्राहकों की संख्या 3,73,602 बढ़ी.

ट्राई ने कहा, वायरलेस ग्राहकों की संख्या इस साल जून में 0.03 प्रतिशत बढ़कर 114.36 करोड़ रही जो मई में 114.32 करोड़ थी. मई में मामूली गिरावट के बाद वायरलाइन कनेक्शन की संख्या जून में बढ़ी है.

Also Read: Jio, Airtel और BSNL को बिहार-झारखंड में बढ़त, Voda-Idea को तगड़ा झटका, जानें क्या कहती है TRAI Report

वायरलाइन क्षेत्र में एपीएफपीएल ने 6,56,424 नये कनेक्शन जोड़े. वहीं रिलायंस जियो ने 2,08,014 कनेक्शन, भारतीय एयरटेल ने 1,34,021, वी कॉन मोबाइल एंड इंफ्रा ने 13,100, टाटा टेलीसर्विसेज ने 12,617 और क्वाड्रेन्ट ने 6,540 कनेक्शन जोड़े.

ब्रॉडबैन्ड ग्राहकों की संख्या इस वर्ष जून में मासिक आधार पर 0.54 प्रतिशत बढ़कर 86.15 करोड़ हो गयी जो मई में 85.68 करोड़ थी.

Also Read: TRAI Data: टेलीकॉम कंज्यूमर्स की संख्या बढ़कर 117.07 करोड़, जानें जियो एयरटेल ने कितने जोड़े

Next Article

Exit mobile version