Loading election data...

Jio Airtel Vi यूजर्स महंगे रीचार्ज के लिए हो जाएं तैयार! जानें क्या है टेलीकॉम कंपनियों का प्लान

टेलीकॉम कंपनियों ने इसके संकेत देने शुरू कर दिये हैं. हाल में ही एयरटेल ने दो सर्कल्स में अपना मिनिमम रीचार्ज प्लान महंगा कर दिया है.

By Rajeev Kumar | November 25, 2022 1:26 PM

Airtel Jio Vi Prepaid Recharge Plan Price Hike: आनेवाले दिनों में अपका स्मार्टफोन बिल बढ़ सकता है. जी हां, पिछले साल लगभग इसी समय टेलीकॉम कंपनियाें ने अपने टैरिफ महंगे किये थे. ऐसी चर्चा है कि इस टेलीकॉम सर्विसेस महंगी हो सकती हैं. टेलीकॉम कंपनियों ने इसके संकेत देने शुरू कर दिये हैं. हाल में ही एयरटेल ने दो सर्कल्स में अपना मिनिमम रीचार्ज प्लान महंगा कर दिया है.

एयरटेल ने बदला सस्ता रीचार्ज का रेट

एयरटेल यूजर्स को अब तक सिम एक्टिव रखने के लिए 99 रुपये का मिनिमम रीचार्ज करना होता था. लेकिन अब हरियाणा और ओडिशा में यूजर्स को मिनिमम रीचार्ज 155 रुपये का मिल रहा है. दोनों सर्कल्स में कंपनी ने 155 से नीचे के उन सभी प्लान्स को अपने पोर्टफोलियो से हटा दिया है, जिसमें वॉयस या SMS सर्विस मिल रही थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो आनेवाले दिनों में कंपनी दूसरे सर्कल्स में भी मिनिमम रीचार्ज प्लान महंगा कर सकती है.

Also Read: Jio Airtel Vi : 30 दिन की वैलिडिटी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान, मिलेंगे कई फायदे
पहले जितने खर्च पर कम फायदे

इसके साथ ही, जियो और एयरटेल दोनों ने ही अपने रीचार्ज प्लान्स में कुछ दूसरे बदलाव भी किये हैं. Jio ने अपने Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले सभी रीचार्ज प्लान्स हटा दिये हैं. वहीं, एयरटेल ने भी दो प्लान्स को छोड़कर सभी प्लान्स से इन फायदों को हटा दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को पहले जितने ही खर्च पर फायदे कम मिलेंगे. कुल मिलाकर एक बात तो तय है कि एक कंपनी अगर अपना टैरिफ रेट बढ़ाएगी, तो मार्केट कंपीटिशन को देखते हुए बाकी कंपनियां भी अपने प्लान्स महंगी करेंगी.

Also Read: ALERT: बैंक अकाउंट खाली कर सकता है फ्री डेटा का लालच, यूजर्स को यह मैसेज भेज रही JIO

Next Article

Exit mobile version