Jio, Airtel और Vi के ग्राहक महंगे रीचार्ज के लिए हो जाएं तैयार, पढ़ें पूरी खबर
Jio, Airtel, Vi Recharge Plans Price Hike: जो कंपनियां अब तक अपने रीचार्ज प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही थीं, उन्हें अब मजबूरन अपने इन प्लान्स की कीमत भी बढ़ानी पड़ेगी जिसका असर सीधे तौर पर ग्राहकों पर पड़ेगा.
Jio, Airtel और Vi के रीचार्ज प्लान महंगे होनेवाले हैं. जी हां, अगर आपको अमेजन प्राइम पर फिल्में देखना पसंद है और आपका वर्तमान पैक खत्म होनेवाला है, तो नया पैक जल्दी ले लें. कहीं देरी आपकी जेब पर भारी न पड़ जाए.
दरअसल, जो कंपनियां अब तक अपने रीचार्ज प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही थीं, उन्हें अब मजबूरन अपने इन प्लान्स की कीमत भी बढ़ानी पड़ेगी जिसका असर सीधे तौर पर ग्राहकों पर पड़ेगा.
Also Read: Vivo Jio Offer: वीवो मोबाइल की खरीद पर बंपर कैशबैक, ऐसे मिलेगा फायदा
Jio की अगर बात करें, तो कंपनी अपने पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स पर अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. इनमें 399, 599, 799, 999 और 1499 रुपये के पोस्टपेड प्लान हैं. वहीं, ब्रॉडबैंड प्लान्स में 999, 1499, 2499, 3999 और 8499 जैसे प्लान शामिल हैं.
Airtel की अगर बात करें तो मौजूदा समय में कंपनी अपने 131 और 349 वाले प्रीपेड प्लान पर अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. वहीं, बात करें पोस्टपेड प्लान की तो इनमें 499, 999 और 1,599 जैसे प्लान भी शामिल हैं. इनपर अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है और इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है.
Also Read: Jio Diwali Dhamaka: 28 दिन की वैलिडिटी वाला यह रीचार्ज मिलेगा एकदम फ्री
Vodafone Idea के प्लान्स की अगर बात करें, तो इसके पोस्टपेड प्लान्स में 499, 699, 699, 1,099, 649, 799, 999 और 1,399 जैसे प्लान शामिल हैं, जिनकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बढ़ सकती है.
Also Read: JIO रिचार्ज के साथ फोन FREE पाएं, साथ मिलेगी 2 साल तक डेटा और कॉलिंग सर्विस