Jio vs Airtel vs VI : रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की ओर से ढेरों प्लान्स ऑफर किये जा रहे हैं. इनमें सस्ते डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई और फायदे भी मिलेंगे. आइए नजर डालें टेलीकॉम मार्केट में मौजूद कुछ सस्ते डेटा प्लान्स पर, जिनके साथ फ्री टॉकटाइम के अलावा मिलते हैं कई और बेनिफिट्स.
Airtel के किफायती प्लान
398 रुपये वाला प्लान
3 जीबी डेली डेटा ऑफर करनेवाले इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस के साथ आता है. इसमें यूजर्स को जी5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
401 रुपये वाला प्लान
3 जीबी डेली डेटा ऑफर करनेवाले इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान के साथ Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ आता है.
Also Read: Jio vs Airtel vs Vodafone: IPL देखने के लिए बेस्ट प्लान किसका? यहां जानें पूरी डीटेल
558 रुपये का प्लान
3 जीबी डेली डेटा ऑफर करनेवाले इस प्लान की भी वैधता 56 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसमें यूजर्स को जी5 का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio के किफायती प्लान
349 रुपये वाला प्लान
रोजाना 3 जीबी डेटा ऑफर करनेवाले इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसमें आपको 100 एसएमएस की सुविधा के साथ जियो टू जियो पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 नॉन-जियो मिनट मिलेंगे. साथ ही, इस प्लान में जियो के प्रीमियम ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.
401 रुपये वाला प्लान
रोजाना 3 जीबी डेटा के अलावा 6 जीबी एक्स्ट्रा डेटा ऑफर करनेवाले इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को एक साल का Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
Also Read: Jio, Airtel, Vodafone में से किसका 1.5GB Data Plan है सबसे बेस्ट?
999 रुपये वाला प्लान
रोजाना 3 जीबी डेटा ऑफर करनेवाले इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इस प्लान में आपको जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स मिलेंगे. साथ ही, रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा के अलावा, जियो के प्रीमियम ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.
Vi (वोडाफोन-आइडिया) के किफायती प्लान
405 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और कंपनी इसमें कुल 90 जीबी डेटा ऑफर करती है. इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी मिलते हैं.
449 रुपये वाला प्लान
यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें सब्स्क्राइबर को रोजाना 4 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के अलावा रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं.
699 रुपये का प्लान
यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोजाना 4 जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है. इसके साथ फ्री नेशनल रोमिंग और रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त मिलता है. इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जाता है.
Also Read: Best Daily Data Plan : 500 रुपये से सस्ते वर्क फ्रॉम होम प्लान्स में मिलेगा 100GB तक डेटा