Loading election data...

JIO का स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क तैयार करेगी Ericsson, हुई बड़ी डील

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, हम जियो के 5जी एसए तैनाती के लिए एरिक्सन के साथ साझेदारी करके खुश हैं... हमें विश्वास है कि जियो का 5जी नेटवर्क भारत के डिजिटलीकरण को गति देगा और डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में नींव के रूप में काम करेगा.

By Agency | October 17, 2022 5:15 PM
an image

Jio & Ericsson Partner for Stand Alone 5G Network: टेलीकॉम डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने देश में 5जी एकल (एसए) नेटवर्क बनाने के लिए रिलायंस जियो के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की है. यह घोषणा भारत में हाल में हुई 5जी नीलामी के तहत स्पेक्ट्रम आवंटन के बाद की गई है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में रेडियो एक्सेस नेटवर्क तैनाती के लिए जियो और एरिक्सन के बीच यह पहली साझेदारी है.

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, हम जियो के 5जी एसए तैनाती के लिए एरिक्सन के साथ साझेदारी करके खुश हैं… हमें विश्वास है कि जियो का 5जी नेटवर्क भारत के डिजिटलीकरण को गति देगा और डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में नींव के रूप में काम करेगा.

Also Read: JIO 5G Welcome Offer: फ्री में जियो दे रहा अनलिमिटेड 5जी डेटा और कॉलिंग, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

बयान में कहा गया है कि जियो द्वारा एकल 5जी नेटवर्क तैनाती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, क्योंकि इससे उपभोक्ताओं और उद्यमों को वास्तव में परिवर्तनकारी 5जी अनुभव मिलेंगे. एरिक्सन के चेयरमैन और सीईओ बोरये एक्होम ने कहा कि भारत एक विश्व स्तरीय डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है, जो पूरे देश में नवाचार, रोजगार सृजन और उद्यमिता को बढ़ावा देगा.

Also Read: 5G Network: स्वदेशी 5जी तकनीक दूसरे देशों के साथ साझा कर सकता है भारत, केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात

Exit mobile version