3GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो का ये रीचार्ज है सबसे सस्ता

Reliance Jio Cheapest Plan: रिलायंस जियो के डेली डेटा प्लान्स 1GB, 1.5GB, 2GB और 3GB ऑफर के साथ आते हैं. अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है, तो हम आपको बताते हैं रिलायंस जियो के 3GB डेली डेटा प्लान के बारे में.

By Rajeev Kumar | November 27, 2022 6:40 AM
an image

Cheapest Reliance Jio Plan: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने किफायती प्लान्स के दम पर टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. हम आपको बताने जा रहे हैं जियो के ऐसे ही सस्ते रीचार्ज प्लान्स के बारे में, जिनमें प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों तक की है. यह प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स से काफी सस्ता है.

419 रुपये में 28 दिनों तक 3GB डेली डेटा

रिलायंस जियो के डेली डेटा प्लान्स 1GB, 1.5GB, 2GB और 3GB ऑफर के साथ आते हैं. अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है, तो हम आपको बताते हैं रिलायंस जियो के 3GB डेली डेटा प्लान के बारे में. जियो के 419 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा रोजाना मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान के साथ आप महीने में 84 जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

Also Read: JIO ने यूजर्स को किया ALERT, बैंक अकाउंट खाली कर सकता है FREE DATA का लालच
1199 रुपये में 84 दिनों तक 3GB डेली डेटा

3GB डेली डेटा के फायदे देनेवाला जियो का यह सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है. इस प्लान की कीमत के बारे में बात करें, तो यह 1199 रुपये का प्लान है और इसमें मिलनेवाले बेनिफिट्स का लाभ ग्राहक 84 दिन तक उठा सकते हैं.

जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

इसके साथ ही, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा, 100 एसएमएस प्रतिदिन करने का ऑफर भी कंपनी देती है. इसके साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

ऐसे आप भी कर सकते हैं रीचार्ज

अगर आप भी जियो यूजर हैं और आपका डेटा यूजेज ज्यादा है, तो आपको बता दें कि जियो के इस रीचार्ज प्लान को रिलायंस जियो (Reliance Jio) कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट (Jio Official Website) और माई जियो मोबाइल ऐप (My Jio App) से सब्सक्राइब करा सकते हैं.

Also Read: 4G से कितना महंगा होगा JIO का 5G वाला रीचार्ज? मुकेश अंबानी ने बताया…

Exit mobile version