JIO का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान आता है महीनेभर की अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ, जानें बेनिफिट्स
Reliance Jio New Cheapest Plan: Airtel और Vi के टैरिफ की तुलना में Jio के Prepaid Plans थोड़े सस्ते हैं. Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह 155 रुपये का आता है.
Cheapest Jio Prepaid Plans: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया है. नयी दरें लागू हो चुकी हैं. Airtel और Vi के टैरिफ की तुलना में Jio के Prepaid Plans थोड़े सस्ते हैं. कंपनी कई तरह के प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है.
Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की बात करें, तो यह 155 रुपये का आता है. पहले 129 रुपये में आनेवाला यह प्लान दूसरों से किफायती है और डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स जैसे कई बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें Jio के ऐप्स जैसे Jio Cinema, Jio TV, Jio Cloud और Jio Security का भी ऐक्सेस मिलता है.
Also Read: Jio यूजर्स को बड़ी राहत, इस ऑफर के साथ सस्ता पड़ेगा महंगा रीचार्ज
Jio 155 Plan Benefits
सबसे सस्ता मंथली रीचार्ज 155 रुपये
Reliance Jio यह प्लान Airtel और Vi के 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से सस्ता है. Jio के सबसे सस्ते मंथली रीचार्ज वाले प्लान की कीमत 155 रुपये है. 28 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्लान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और टोटल 2GB हाई-स्पीड डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है.
Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता अनलिमिटेड पैक 2GB हाई-स्पीड डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है. सबसे अच्छी बात यह है कि डेटा लिमिट पूरी खत्म होने पर इंटरनेट बंद नहीं होता, बल्कि इस स्थिति में स्पीड कम होकर 64kbps हो जाती है. इस प्लान के साथ Jio Cinema, Jio TV सहित कई दूसरे Jio ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलता है.
Also Read: JIO ने उतारा 152 रुपये वाला धांसू प्लान, मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स
डेटा लिमिट को लेकर टेंशन है तो डेटा ऐड-ऑन पैक लें
जियो के किफायती मंथली प्लान मिलनेवाला डेटा अगर आपको कम लग रहा हो, तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से डेटा ऐड-ऑन वाउचर ले सकते हैं. इसकी कीमत जियो की वेबसाइट पर 15 रुपये से शुरू होती है. इसकी जब भी जरूरत हो आप रीचार्ज कर सकते हैं. अगर आप फौरन रीचार्ज की स्थिति में नहीं हैं, तो कंपनी ने इसके लिए एमर्जेंसी डेटा लोन भी पेश किया है, जिसके लिए आपसे तुरंत पैसे नहीं लिये जाते.
Also Read: JIO का सबसे सस्ता प्लान आया, जानें कीमत और फायदों की डीटेल