Jio Cinema Premium Subscription Plan Launched: देश में Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video जैसे कई ऑनलाइन वीडियो स्ट्रॉमिंग प्लैटफॉर्म्स मौजूद हैं. इनका इस्तेमाल हम कई तरह के शोज और मूवीज का आनंद उठाने के लिए करते हैं. बता दें Jio Cinema ने भी अब अपने प्रीमियम सबस्कक्रिप्शन प्लान को लॉन्च करने की घोषणा की है. चलिए जानते हैं इस प्लान के लिए आपको कितने रुपये चुकाने होंगे और इसमें आपको क्या फायदे मिलेंगे.
कीमत : Jio Cinema प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपये रखी गयी है और सिर्फ एक बार रिचार्ज कराने पर आप इसका आनंद सालभर उठा सकेंगे.
कैसे करें भुगतान? : आप अगर जिओ सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड के साथ ही UPI के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं.
जिओ प्रीमियम में क्या मिलेगा? : JioCinema प्रीमियम यूजर्स को स्पेशल HBO कंटेंट एक्सेस करने की आजादी मिलेगी. इनमें शो, डॉक्यूमेंट्री और आने वाली वार्नर ब्रदर्स की फिल्में शामिल हैं.
Voot सेलेक्ट का मिलेगा एक्सेस: जिओ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अपने यूजर्स के लिए वूट सेलेक्ट कंटेंट की पूरी लिस्ट अपने साथ लेकर आता है.
क्या है फ्री?: JioCinema यूजर्स अभी भी इस सीजन के लिए Tata IPL को फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा, हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्में और शो भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गयी हैं.
कितने डिवाइसेज का मिलेगा सपोर्ट?: JioCinema प्रीमियम सब्सक्राइबर एक साथ 4 डिवाइस में लॉग इन कर सकते हैं. इनमें स्मार्टफोन, टीवी और वेब ब्राउजर शामिल हैं.
कैसी होगी ऑडियो और वीडियो क्वालिटी?: JioCinema प्रीमियम सब्सक्राइबर बेहतरीन वीडियो और ऑडियो क्वालिटी में फिल्में और शोज का आनंद उठा सकेंगे.