13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Diwali Celebration Offer: 1 साल तक चलेगा प्लान, साथ मिलेगा 3699 रुपये का फायदा

रिलायंस जियो ने जिस प्लान पर ऑफर पेश किया है, वह एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. जियो दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर के तहत यूजर्स को कई खास बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Jio Diwali Celebration Offer: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर (Diwali Celebration Offer) की घोषणा कर दी है. जियो यूजर्स को 1 साल के रीचार्ज प्लान पर इस ऑफर का फायदा मिल रहा है. क्या है जियो का नया प्लान और क्या है उस पर मिल रहे ऑफर, आइए जानते हैं-

Undefined
Jio diwali celebration offer: 1 साल तक चलेगा प्लान, साथ मिलेगा 3699 रुपये का फायदा 2
Jio 2999 Plan Offer

2999 रुपये वाले प्लान पर ऑफर

रिलायंस जियो ने जिस प्लान पर ऑफर पेश किया है, वह 2999 रुपये का है. यह एक एन्युअल प्लान है. यह प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. यूजर्स को इस प्लान में डेली 2.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट का फायदा मिलेगा. पूरे साल में कुल 912.5 जीबी डेटा यूजर्स को मिलेंगे. इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी ऐक्सेस भी मिलेगा. वहीं, डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर भी आप 64 केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट यूज कर सकते हैं.

Also Read: JIO का जबरदस्त प्लान! 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे डेटा और SMS बेनिफिट्स Jio Diwali Celebration Offer Benefits

जियो दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर में क्या-क्या मिलेगा?

जियो दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर के तहत यूजर्स को कई खास बेनिफिट्स भी मिलेंगे. दिवाली ऑफर के तहत आपको जूमइन (Zoomin) से 299 रुपये की कीमत वाले 2 मिनी मैग्नेट्स (2 Mini Magnets) फ्री मिलेंगे. लेकिन उसके लिए शिपिंग चार्ज ग्राहक को देना होगा. वहीं, फर्न्स एंड पेटल्स (Ferns & Petals) से आप 799 रुपये की खरीद पर 150 रुपये की छूट ले सकते हैं. यही नहीं, अजिओ (Ajio) से 2990 रुपये या अधिक की शॉपिंग पर 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और अर्बन लैडर (Urban ladder) से शॉपिंग पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही, आइजिगो (Ixigo) की तरफ से 4500 रुपये या इससे ऊपर के फ्लाइट टिकट लेने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Also Read: Reliance Jio 5G: जियो ट्रू 5जी पावर्ड वाईफाई हुआ लॉन्च, वेलकम-ऑफर की अवधि के दौरान मुफ्त मिलेगी सेवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें