18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

999 रुपये में पूरी फैमिली के लिए सालभर डेटा-कॉलिंग के साथ Netflix, Amazon Prime सबस्क्रिप्शन फ्री

reliance jio ka sasta recharge - 999 रुपये में आनेवाला यह एक पोस्टपेड प्लान है. इस प्लान में सिंगल रीचार्ज में पूरी फैमिली के लिए डेटा, कॉलिंग और OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Reliance Jio 999 Family Plan: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो ने एक फैमिली प्लान पेश किया है. 999 रुपये में आनेवाला यह एक पोस्टपेड प्लान है. इस प्लान में सिंगल रीचार्ज में पूरी फैमिली के लिए डेटा, कॉलिंग और OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही, कई अन्य सुविधाएं फ्री मिलती हैं. जियो के फैमिली प्लान में एक रीचार्ज में फैमिली के अधिकतम दो लोगों को जोड़ सकेंगे. जियो के फैमिली प्लान के लिए न्यूनतम 599 रुपये का रीचार्ज कराना होता है. वहीं, इस प्लान में फैमिली के एक अन्य मेंबर को ऐड किया जा सकेगा. आइए जानें इस प्लान के बारे में डीटेल से-

Jio 599 Plan Benefits

जियो 599 प्लान के फायदे

रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को हर बिलिंग साइकल में 100GB डेटा मिलेगा. डेटा लिमिट खत्म होने पर 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से खर्च करना होगा. साथ ही, इस प्लान में 200GB डेटा रोलओवर भी मिलेगा. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100SMS की सुविधा है. जियो के इस प्रीपेड प्लान में OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Also Read: JIO दे रहा एक महीने का FREE रीचार्ज, सभी यूजर्स के लिए आया बड़ा OFFER
Jio 799 Plan Benefits

जियो 799 प्लान के फायदे

रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को 150GB डेटा के साथ सालभर की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में दो यूजर्स को ऐड किया जा सकता है. यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही डेली फ्री 100 SMS के साथ आता है. Netflix के साथ एक साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Jio 999 Plan Benefits

जियो 999 प्लान के फायदे

जियो के इस प्लान में चार लोगों को ऐड किया जा सकता है. यह प्लान अनलिमिडेट कॉलिंग और डेली के साथ आता है. साथ ही, इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है. रिलायंस जियो के इस प्लान में Netflix के साथ एक साल का Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है.

Also Read: BSNL के इस प्लान के आगे Jio और Airtel की छुट्टी! 300 में 13 माह वैलिडिटी, डेटा और कॉलिंग Free

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें