Jio Fiber Independence Day Offer: जियो का स्पेशल ऑफर, मिलेगी फ्री सर्विस

Jio Fiber Independence Offer में यूजर्स को 15 दिनों का फ्री बेनिफिट मिल रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि आप फ्री में जियो फाइबर की सर्विसेस यूज कर पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 6:31 PM
an image

Jio Fiber Independence Day Offer: रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने यूजर्स के लिए ऑफर्स की बरसात कर दी है. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी ने Jio Independence Offer के तहत यूजर्स को 2,999 रुपये के एन्युअल रीचार्ज पर 3,000 रुपये के बेनेफिट्स वैल्यू बैक के रूप में ऑफर कर रही है. वहीं, दूसरे ऑफर के तहत कंपनी ने 750 रुपये का अपना नया प्लान लॉन्च किया है. इसमें जियो यूजर को 90 दिनों तक रोजाना 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग व अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जियो का तीसरा ऑफर Jio Fiber यूजर्स के लिए आया है. आइए इसके बारे में जानते हैं डीटेल से-

Jio का नया ऑफर क्या है?

Jio Fiber Independence Offer में यूजर्स को 15 दिनों का फ्री बेनिफिट मिल रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि आप फ्री में जियो फाइबर की सर्विसेस यूज कर पाएंगे. जियो ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर’ ऑफर पेश किया है. यह ऑफर उन नये यूजर्स के लिए है, जिन्होंने कंपनी का पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच खरीदा है.

Also Read: Jio Independence Offer: जियो का पूरे तीन महीने वाला धांसू प्लान आया, डेटा-कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ
Jio Fiber Independence Offer नियम और शर्तें भी जान लीजिए

रिलायंस जियो का यह ऑफर Jio Fiber पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान्स के लिए है. इसमें कंपनी के चार प्लान- 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये के रीचार्ज आते हैं. ग्राहक 6 महीने और 12 महीने, दोनों तरह के साइकल वाले प्लान के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

499 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. यह प्लान Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, JioSaavn के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

799 रुपये के प्लान में 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. जियो फाइबर के इस प्लान में Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, JioSaavn सब्सक्रिप्शन मिलता है.

899 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसमें 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. इन दोनों प्लान में सिर्फ OTT सब्सक्रिप्शन का अंतर है. 899 रुपये में कंज्यूमर्स को 599 रुपये के प्लान में शामिल सभी OTT का सब्सक्रिप्शन मिलते हैं.

‘हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर’ ऑफर उन नये यूजर्स के लिए है, जिन्होंने कंपनी का पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनान्जा प्लान 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच खरीदा है. ग्राहकों को इस ऑफर के तहत चुने हुए प्लान का बेनिफिट 15 दिनों के लिए फ्री मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका कनेक्शन एक्टिवेशन 19 अगस्त 2022 तक पूरा हो जाएगा.

Also Read: Independence Day 2022: JIO का धमाका, फ्री में रिचार्ज कराएं 2999 रुपये वाला प्लान​, जानें डीटेल

Exit mobile version