Jio Independence Offer: जियो का पूरे तीन महीने वाला धांसू प्लान आया, डेटा-कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ

खास बात यह है कि यह जियो का पहला प्लान है, जो पूरे तीन महीने यानी 90 दिन की वैधता के साथ आता है. अभी तक जियो के पास सिर्फ 84 दिनों तक चलने वाले प्लान थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 11:16 AM

Jio Independence Offer: भारत की शीर्ष टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया प्लान रोलआउट किया है. जियो के इस नये प्लान की खास बात यह है कि यह पूरे 3 महीने, यानी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. रिलायंस जियो के 750 रुपये वाले इस नये प्लान में 2 प्लान जुड़े हुए हैं. एक की कीमत 749 रुपए है और दूसरे की कीमत 1 रुपये है. जियो के 750 रुपये वाले इस रीचार्ज प्लान के बारे में आइए जानें सबकुछ-

Jio Rs 750 Plan Benefits

Reliance Jio का नया 750 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर्स को 90 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 एसएमएस के बेनिफिट्स ऑफर करता है. खास बात यह है कि यह जियो का पहला प्लान है, जो पूरे तीन महीने यानी 90 दिन की वैधता के साथ आता है. अभी तक जियो के पास सिर्फ 84 दिनों तक चलने वाले प्लान थे. इसके साथ जियो का 1 रुपये वाला प्लान भी क्लब किया गया है, जिसके तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए 100MB डेटा ऑफर किया जा रहा है.

Also Read: Independence Day 2022: JIO का धमाका, फ्री में रिचार्ज कराएं 2999 रुपये वाला प्लान​, जानें डीटेल Jio Independence Day Offer 2

750 रुपये के प्लान के अलावा, जियो ने और भी कई इंडिपेंडेंस डे ऑफर्स पेश किये हैं. एक ऑफर के तहत 2,999 रुपये का रीचार्ज करने वाले जियो सब्सक्राइबर्स को 3,000 रुपये के फ्री बेनिफिट्स मिल रहे हैं. इसमें Ajio पर 750 रुपये की छूट, netmeds.com पर 750 रुपये की छूट, ixigo पर 750 रुपये की छूट और 75GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जा रहा है.

Jio independence offer: जियो का पूरे तीन महीने वाला धांसू प्लान आया, डेटा-कॉलिंग के साथ मिलेगा बहुत कुछ 2
Jio Independence Day Offer 3

JIO का यह HAR GHAR TIRANGA, HAR GHAR JIOFIBER ऑफर है. यह ऑफर नये जियोफाइबर कनेक्शन के लिए है. यह JioFiber Postpaid Entertainment Bonanza प्लान है. यह 12 अगस्त से 16 अगस्त तक उपलब्ध है. जियो अपने इस प्लान में नये यूजर्स को 15 दिन के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. सबसे खास बात यह है कि इस प्लान का एक्टिवेशन पीरियड 19 अगस्त तक का ही है. यह बेनिफिट्स 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये में उपलब्ध है. बताते चलें कि ये बेनिफिट्स 6 महीने या 12 महीनों के प्लान पर दिये जा रहे हैं.

Also Read: JIO 5G: जियो ने एक हजार शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की योजना को दिया अंतिम रूप

Next Article

Exit mobile version