JIO Recharge: लौट आया जियो का 98 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलेंगे ये फायदे

JIO Recharge: Reliance Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 98 रुपये का रीचार्ज पैक (Jio Rs 98 Plan) पेश किया है. यह नया प्लान नहीं है. कंपनी ने यह प्लान लगभग सालभर पहले बंद कर दिया था, जिसे अब रीलॉन्च किया गया है. जियो का यह सस्ता रीचार्ज (jio ka sasta recharge) प्लान कोई नये बेनिफिट के साथ नहीं आया है, बल्कि इसमें पहले मिलने वाली 28 दिनों की वैलिडिटी को आधा, यानी 14 दिन कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2021 11:30 AM

JIO Recharge: Reliance Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 98 रुपये का रीचार्ज पैक (Jio Rs 98 Plan) पेश किया है. यह नया प्लान नहीं है. कंपनी ने यह प्लान लगभग सालभर पहले बंद कर दिया था, जिसे अब रीलॉन्च किया गया है. जियो का यह सस्ता रीचार्ज (jio ka sasta recharge) प्लान कोई नये बेनिफिट के साथ नहीं आया है, बल्कि इसमें पहले मिलने वाली 28 दिनों की वैलिडिटी को आधा, यानी 14 दिन कर दिया गया है.

98 रुपये का यह जियो प्लान (Jio Rs 98 Plan) 1.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा जैसे आम बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें JioTV, JioCinema और JioNews जैसे Jio Suite ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी शामिल है.

आपको बता दें कि पिछले साल Jio ने अपने पोर्टफोलियो से 98 रुपये के इस प्लान को हटा दिया था. इससे कंपनी के पोर्टफोलियो का सबसे सस्ता प्लान 129 रुपये का प्लान बन गया था. 98 रुपये के इस प्लान को बंद करने से कुछ महीनों पहले ही टेलीकॉम दिग्गज ने 98 रुपये के प्लान में बदलाव किये थे और उसमें 28 दिनों की वैलिडिटी, 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा और मुफ्त Jio-to-Jio कॉल के साथ-साथ 300 मुफ्त SMS जैसे बेनिफिट्स जोड़े गए थे.

Also Read: JIO के एक Recharge के साथ दूसरा FREE, इन प्लान्स पर मिलेगा OFFER

98 रुपये का यह जियो प्लान (Jio Rs 98 Plan) की वापसी के साथ ही जियो ने 129 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है. 129 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती थी. इस प्लान में कुल 2 जीबी डेटा मिलता था और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही थी. जियो की वेबसाइट पर अब 129 रुपये वाला प्लान नहीं देखा जा सकता है.

नये 98 रुपये के जियो प्रीपेड रीचार्ज प्लान को आप Jio.com साइट के साथ ही MyJio ऐप के जरिये खरीद सकते हैं. जियो सब्सक्राइबर्स अपने प्रीपेड नंबरों को Paytm, PhonePe और Google Pay सहित अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिये भी रीचार्ज कर सकते हैं.

Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर : 3,899 रुपये में 4G स्मार्टफोन

किफायती स्मार्टफोन (affordable smartphone) बनाने वाली कंपनी आईटेल (itel) ने हाल ही में अपना नया सस्ता 4G स्मार्टफोन Itel A23 Pro लॉन्च किया है. इस एंट्री-लेवल 4G स्मार्टफोन की बिक्री 1 जून से शुरू हो गई है. 1GB रैम और 8GB स्टोरेज वाले आईटेल ए23 प्रो हैंडसेट का रिटेल प्राइस 4,999 रुपये है, लेकिन रिलायंस जियो एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत रिलायंस ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर इस फोन को रिलायंस डिजिटल वेबसाइट, MyJio Stores और Reliance Digital Stores से Jio नेटवर्क के साथ 1,100 रुपये के डिस्काउंट पर 3,899 रुपये में खरीद सकते हैं.

Also Read: Reliance Jio और Google मिलकर बना रहे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version