Jio का सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 11 रुपये में मिल रहा 1GB डेटा

Jio Ka Sasta Recharge: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने बड़े यूजर बेस में हर सेगमेंट के ग्राहक के लिए अलग-अलग कीमत और जरूरत के कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पेश कर रखे हैं. इसके अलावा, जियो के पास अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कम कीमत में कई सस्ते 4जी डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 11:09 AM

Jio Ka Sasta Recharge: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने बड़े यूजर बेस में हर सेगमेंट के ग्राहक के लिए अलग-अलग कीमत और जरूरत के कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पेश कर रखे हैं. इसके अलावा, जियो के पास अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कम कीमत में कई सस्ते 4जी डेटा वाउचर्स भी उपलब्ध हैं.

देश की सबसे बड़ी कंपनी जियो समय-समय पर नये प्लान्स को पेश करने के साथ ही मौजूदा प्लान्स को अपडेट भी करती है. जियो ने हाल ही में अपने 11 रुपये वाले 4जी डेटा वाउचर के साथ मिलने वाले बेनिफिट में बड़ा बदलाव किया है. बता दें कि इस सस्ते Jio Data Voucher में अब यूजर्स को पहले से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है और यह प्लान नये बेनिफिट्स के साथ जियो की आधिकारिक साइट जियो डॉट कॉम पर अपडेट भी हो गया है.

Reliance Jio Rs 11 4G Data Pack

आपको याद दिला दें कि रिलायंस जियो पहले 11 रुपये वाले 4जी डेटा वाउचर के साथ अपने प्रीपेड यूजर्स को 800 एमबी डेटा देती थी, लेकिन अब अपडेट के बाद इस जियो रीचार्ज वाउचर में यूजर को 1GB डेटा मिलेगा. यहां गौर करनेवाली बात यह है कि कंपनी ने वैलिडिटी में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. यह वाउचर यूजर के मौजूदा प्लान की वैधता तक उपलब्ध रहेगा.

Also Read: Jio का 329 वाला प्लान, डेटा और कॉलिंग के साथ पाएं 84 दिन की वैलिडिटी

Reliance Jio 4G Data Vouchers

रिलायंस जियो के 4जी डेटा वाउचर्स की बात करें, तो कंपनी ने 11 रुपये के अलावा 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले कुछ अन्य सस्ते 4जी डेटा वाउचर्स भी बाजार में उतार रखे हैं. इनके साथ प्रीपेड यूजर्स को क्रमश: 2 जीबी, 6 जीबी और 12 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इन सभी वाउचर्स की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्लान्स की वैलिडिटी तक रहेगी.

Also Read: Jio का सस्ता रिचार्ज : 150 रुपये से कम में मिलेगा 24GB डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ ये है बेनिफिट्स

Next Article

Exit mobile version