Jio का यह नन्हा डिवाइस ढूंढ़ देगा हर खोई चीज, महंगे Apple Tag की अब होगी छुट्टी

What Is JioTag - जियो टैग में बढ़िया फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत की अगर बात करें तो यह ऐपल एयरटैग से काफी सस्ता मिलेगा. जियो टैग को जियो ने 2199 रुपये की प्राइस में लॉन्च किया है. हालांकि, अभी इसे 749 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.

By Rajeev Kumar | June 25, 2023 4:05 PM
an image

JioTag Bluetooth Tracker: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने नया जियो टैग (JioTag) लॉन्च किया है. बाजार में चर्चा है कि जियो टैग सीधे ऐपल टैग (Apple AirTag) को टक्कर देगा. जियो टैग एक ऐसा डिवाइस है जिसे ब्लूटूथ के जरिये ट्रैक किया जा सकता है. अगर इसे किसी सामान के साथ रख दिया जाए, तो ट्रैकर के माध्यम से उस सामान को आसानी से खोजा जा सकता है. जियो टैग में बढ़िया फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत की अगर बात करें तो यह ऐपल एयरटैग से काफी सस्ता मिलेगा. जियो टैग को जियो ने 2199 रुपये की प्राइस में लॉन्च किया है. हालांकि, अभी इसे 749 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है.

Jio का यह नन्हा डिवाइस ढूंढ़ देगा हर खोई चीज, महंगे apple tag की अब होगी छुट्टी 2

JioTag Features

जियो ने अपने JioTag में प्रीमियम क्लास के फीचर्स दिये हैं. इसमें लंबी रेंज दी गई है. घर के अंदर जहां यह लगभग 20 मीटर तक काम करेगा, वहीं घर के बाहर यह 50 मीटर तक काम करेगा. इसका वजन 9.5 ग्राम है और इसमें कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी दी है. वॉलेट, हैंडबैग, कीचेन या कोई भी सामान जिसे कहीं रखकर भूल जाने का डर हो, उसके साथ जियोटैग को अटैच कर रख सकते हैं. इसे स्मार्टफोन से ट्रैक किया जा सकता है और इसके लिए जियो टैग को ब्लूटूथ से कनेक्ट करना होगा. जियो कम्युनिटी फाइंड नेटवर्क की मदद से बड़ी आसानी से अपने खोये हुए सामान का पता लगाया जा सकता है. इसकी बैटरी चार्ज करने के लिए बॉक्स में केबल भी मिलती है. जियो टैग में ब्लूटूथ 5.1 की कनेक्टिविटी मिलती है.

Also Read: Jio News: जियो सिनेमा ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे 2023 से फिर डिजिटल पारी शुरू की
Exit mobile version