12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio ने लॉन्च किये 4 नये प्रीपेड प्लान, 3 महीने के लिए मिल रहा Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio ने 333 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ नये प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और डेटा के साथ-साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

Reliance Jio ने 333 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ नये प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और डेटा के साथ-साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. Jio ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए 333 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ नये प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किये हैं. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS की सुविधा के साथ-साथ डेली डेटा भी मिल रहा है. यही नहीं, कंपनी इन प्लान्स के साथ फ्री में लोकप्रिय OTT प्लैटफॉर्म Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है.

Disney+ Hotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन

Disney+ Hotstar के साथ पार्टनरशिप से जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को चुनिंदा रीचार्ज प्लान पर Disney+ Hotstar मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है. इस नये प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कई और सुविधाएं भी मिल रही हैं.

Rs 333, 583 और 783 के प्लान

333 रुपये के प्लान में यूजर को हर रोज 1.5GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन है. 56 दिन की वैलिडिटी के साथ दूसरा प्लान 583 रुपये का और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 783 रुपये के प्लान में भी यह सारी सुविधाएं हैं.

Also Read: JIO का सबसे सस्ता स्मार्टफोन आता है इन खूबियों के साथ, देखें
3 महीने के लिए फ्री सुविधा

आमतौर पर Disney+ Hotstar Mobile का एक महीने का सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 49 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वहीं, इस प्लान के साथ यूजर्स 147 रुपये बचाकर फ्री में 3 महीने के लिए यह सुविधा पा सकते हैं.

कैसे पाएं ऐक्सेस

फ्री में सब्सक्रिप्शन पाने के लिए पहले यूजर को 333 रुपये का रीचार्ज करना होगा. उसके बाद Disney+ Hotstar पर अपने जियो नंबर से लॉग इन करने पर एक OTP आएगा, OTP डालते ही आप कंटेंट तक पहुंच जाएंगे.

151 रुपये का डेटा ऐड-ऑन प्लान भी पेश

इसके अलावा कंपनी के और भी कई प्लान आते हैं, जिसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. Jio के ऊपर बताये गए प्लान के अलावा 151 रुपये का डेटा ऐड-ऑन प्लान भी पेश किया गया है. इसमें यूजर्स को उनके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक 8 GB डेटा मिल रहा है. यह नये प्लान यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें