19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियो ने लॉन्च किये नये पोस्टपेड फैमिली प्लान – जियो प्लस, एक महीने का ट्रायल मिलेगा फ्री

जिन ग्राहकों की डेटा खपत अधिक है वे 100 जीबी प्रति माह के प्लान को ले सकते हैं. इसके लिए पहले कनेक्शन पर 699 रुपये चुकाने होंगे और प्रत्येक अतिरिक्त कनेक्शन पर 99 रुपये प्रति कनेक्शन देना होगा. कुल 3 अतिरिक्त कनेक्शन ही लिये जा सकेंगे.

Jio Postpaid Plus: रिलायंस जियो ने एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ अपना नया फैमिली प्लान – जियो प्लस लॉन्च कर दिया है. जियो प्लस प्लान में पहले कनेक्शन के लिए ग्राहक को 399 रुपये चुकाने होंगे. प्लान में 3 अतिरिक्त कनेक्शन जोड़े जा सकेंगे. प्रत्येक अतिरिक्त कनेक्शन के लिए 99 रुपये चुकाने होंगे. जियो प्लस में 4 कनेक्शन के लिए 696 रुपये (399+99+99+99) प्रतिमाह का भुगतान करना होगा. प्लान के साथ 75जीबी डेटा मिलेगा. 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने औसतन 174 रुपये खर्च आयेगा.

इसके अलावा जिन ग्राहकों की डेटा खपत अधिक है वे 100 जीबी प्रति माह के प्लान को ले सकते हैं. इसके लिए पहले कनेक्शन पर 699 रुपये चुकाने होंगे और प्रत्येक अतिरिक्त कनेक्शन पर 99 रुपये प्रति कनेक्शन देना होगा. कुल 3 अतिरिक्त कनेक्शन ही लिये जा सकेंगे. कुछ व्यक्तिगत प्लान भी लॉन्च किये गए हैं. इसमें 299 रुपये का 30 जीबी का प्लान है और एक अनलिमिटेड डेटा प्लान भी है जिसके लिए ग्राहक को 599 रुपये चुकाने होंगे.

Also Read: JIO दे रहा एक महीने का FREE रीचार्ज, सभी यूजर्स के लिए आया बड़ा OFFER

कंपनी ने नये फैमिली प्लान

जियो प्लस के साथ सौगातों की झड़ी लगा दी है. जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा, जिसे पूरी फैमिली इस्तेमाल कर पाएगी. इसमें डेटा की कोई डेली लिमिट भी नहीं रखी गई है. मतलब जितना चाहें उतना डेटा मिलेगा. उपलब्ध नंबर्स में से अपनी पसंद के नंबर का चुनाव भी ग्राहक कर सकेंगे. सिंगल बिलिंग, डेटा शेयरिंग और नेटफ्लिक्स, अमेजन, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे मनोरंजक प्रीमियम कंटेंट ऐप्स भी मिलेंगे.

जियो फाइबर यूजर्स, कॉर्पोरेट कर्मचारियों, अन्य ऑपरेटरों के मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स के साथ एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों को कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट भी नहीं देना होगा.

लॉन्च पर जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा- जियो प्लस लॉन्च करने का मकसद, समझदार पोस्टपेड उपयोगकर्ताओं को नये लाभ और अनुभव देना है. जियो ने 331 शहरों में ट्रू 5जी को लॉन्च कर अपने नेटवर्क को और मजबूत किया है. कई पोस्टपेड यूजर्स नये सेवा प्रदाता पर स्विच करने के लिए आसान रास्ता अपनाना चाहते हैं. जियो प्लस प्लान के फ्री ट्रायल से उन्हें अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा.

जियो ने कहा हे कि अगर एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद भी कोई यूजर सर्विस से संतुष्ट नहीं है, तो वह अपना कनेक्शन कैंसिल करा सकता है और उससे कोई भी सवाल नहीं पूछा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें