23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO को हुआ जबरदस्त फायदा, महीनेभर में जोड़े 42 लाख नये ग्राहक; जानें दूसरों का हाल

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून महीने में मामूली बढ़कर 117.29 करोड़ पर पहुंच गयी. इस दौरान रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े.

Reliance Jio को जून 2022 में जबरदस्त फायदा हुआ है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जून महीने में जियो के नेटवर्क से 42 लाख यानी 42 लाख नये ग्राहक जुड़े हैं. नये ग्राहकों को जोड़ने के मामले में Airtel दूसरे नंबर पर रहा है. जून में एयरटेल ने 7,93,132 नये ग्राहक जोड़े हैं. इस दौरान MTNL, BSNL और Vodafone Idea को नुकसान हुआ है.

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून महीने में मामूली बढ़कर 117.29 करोड़ पर पहुंच गयी. इस दौरान रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े. दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में ग्राहकों की संख्या 117.07 करोड़ थी. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक रिपोर्ट में कहा, देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या जून, 2022 में 0.19 प्रतिशत बढ़कर 1,17.29 करोड़ पहुंच गयी जो मई 2022 में 117.07 करोड़ थी.

Also Read: Truecaller का दावा, TRAI का कॉलर डिस्प्ले मैकेनिज्म उसके टक्कर का नहीं

वायरलेस ग्राहकों की संख्या जून में बढ़कर 114.73 करोड़ रही, जो मई में 114.55 करोड़ थी. रिलायंस जियो के वायरलेस ग्राहकों की संख्या बढ़कर 41.3 करोड़ पहुंच गयी. कंपनी ने 42.23 लाख नये ग्राहक जोड़े. वहीं, भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 7.92 लाख बढ़कर 36.29 करोड़ हो गयी.

दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में कमी जारी है. आलोच्य महीने के उसके ग्राहकों की संख्या 18 लाख कम होकर 25.66 करोड़ रही. सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल ने इस दौरान क्रमश: 13.27 लाख और 3,038 वायरलेस ग्राहक गंवाये. (इनपुट – भाषा)

Also Read: 5G Service जल्द होगी शुरू, टेलीकॉम कंपनियों ने DoT को दिये इतने करोड़, मिला Spectrum Allocation Letter

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें