Loading election data...

JIO यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, फीचर फोन से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट

Reliance jio, UPI, NPCI, JioPhone, Jio Pay: रिलायंस जियो Reliance Jio ने अपने जि‍यो फोन JioPhone यूजर्स को एक खास तोहफा द‍िया है. रिलायंस जियो ने अपने जि‍यो फोन यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए यूपीआई UPI का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है. इससे फायदा यह होगा कि अब जियो फोन यूजर्स भी स्मार्टफोन यूजर्स की तरह यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग पिछले एक साल से की जा रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 11:44 PM
an image

Reliance jio, UPI, NPCI, JioPhone, Jio Pay: रिलायंस जियो Reliance Jio ने अपने जि‍यो फोन JioPhone यूजर्स को एक खास तोहफा द‍िया है. रिलायंस जियो ने अपने जि‍यो फोन यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए यूपीआई UPI का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है. इससे फायदा यह होगा कि अब जियो फोन यूजर्स भी स्मार्टफोन यूजर्स की तरह यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग पिछले एक साल से की जा रही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, जियो फोन यूजर्स को यूपीआई का सपोर्ट जियोपे JioPay ऐप में मिल रहा है. फिलहाल यह फीचर कुछ ही यूजर्स को मिला है, लेकिन धीरे-धीरे इसे अन्य लोगों के लिए भी जारी किया जाएगा. जियोपे में यूपीआई के सपोर्ट के लिए जियो ने एनपीसीआई NPCI के साथ साझेदारी की है.

आपको बता दें कि जियोपे में यूपीआई का सपोर्ट मिलना एक बड़ी बात है, क्योंकि फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट एक मुश्किल काम है लेकिन जियो ने इसे कर दिखाया है. जियो फोन को साल 2017 में लॉन्च किया गया था जो एक 4जी फीचर फोन है.

Also Read: Jio लाया Rs 329 वाला प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेटा-कॉलिंग बेनिफिट्स

जियो फोन यूजर्स अब जियोपे के जरिये यूजर्स के नाम पर क्लिक कर पैसे भेज सकते हैं, बिल का भुगतान कर सकते हैं और मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते हैं. खास बात यह है कि पूरा लेनदेन बैंक से ही होगा. बता दें कि जियोपे भी गूगल पे जैसे ऐप्स की तरह काम करेगा.

Exit mobile version