Loading election data...

Jio Phone में आया गूगल लेंस वाला यह बड़ा फीचर, पढ़ें पूरी खबर…

Jio Phone, KaiOS, New Feature, Google Lens Roll Out, Google Assistant, Real Time Translation, Kaios Users In India, Google Lens: Google ने भारत में Jio Phone यूजर्स के लिए गूगल लेंस कैमरा-बेस्ड ट्रांसलेशन फीचर रॉल आउट कर दिया है. बता दें कि देश में Jio Phone और Jio Phone 2 जैसे पॉप्युलर बजट फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2020 11:18 PM

Jio Phone, KaiOS, Google Lens Support, Google Assistant: Google ने भारत में Jio Phone यूजर्स के लिए गूगल लेंस कैमरा-बेस्ड ट्रांसलेशन फीचर रॉल आउट कर दिया है. बता दें कि देश में Jio Phone और Jio Phone 2 जैसे पॉप्युलर बजट फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.

गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट वाले इन फोन्स में अब कैमरा-बेस्ड सर्च की सुविधा मिलेगी. इस फीचर के साथ यूजर्स किसी टेक्स्ट की फोटो खींचकर उसे अपनी मनचाही भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. गूगल लेंस फीचर को I/O डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस 2019 में लॉन्च किया गया था. अब इसे गूगल असिस्टेंट के साथ KaiOS फोन्स में इंटिग्रेट कर दिया गया है.

गूगल ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में जानकारी दी कि अब भारत में KaiOS डिवाइसेज पर गूगल असिस्टेंट यूजर्स अपने फोन से रियल-वर्ल्ड टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं. गूगल असिस्टेंट में एक नया कैमरा आइकॉन है और इस पर क्लिक करने से कैमरा खुल जाएगा.

Also Read: Reliance Jio अब इस कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी सस्ते 4G-5G स्मार्टफोन

यूजर्स को अपने फोन में रियल-वर्ल्ड टेक्स्ट पर पॉइंट करना होगा और इसके बाद अपनी मनचाही भाषा में ट्रांसलेट या रीड कर पाएंगे. KaiOS यूजर्स किसी प्रोडक्ट लेबल, स्ट्रीट साइन या डॉक्युमेंट को ट्रांसलेट कर सकते हैं. असिस्टेंट को ओपन करने के लिए KaiOS यूजर्स को होम स्क्रीन पर दिये सेंटर बटन को देर तक प्रेस करना होगा.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Jio Phone और Jio Phone 2 डिवाइस दोनों ही गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते हैं, जिसका मतलब है कि यह फीचर अब इन फोन पर मिलेगा. Google का कहना है कि कैमरा आधारित अनुवाद फिलहाल अंग्रेजी और हिंदी, बंगाली, तेलुगु, मराठी और तमिल सहित कई भारतीय भाषाओं के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसमें कन्नड़ और गुजराती भी जोड़ी जाएगी. गूगल का कहना है कि यूजर्स को गूगल असिस्टेंट के अंदर जाकर केवल राइट सॉफ्ट बटन को दबाना होगा और वे इस फीचर को इस्तेमाल कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version