Loading election data...

Reliance Jio Cheapest Plan: 84 दिन चलने वाला ये है जियो का सबसे सस्ता और महंगा रीचार्ज

Reliance Jio Cheapest Plans 2022 : हम आपको जियो के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इन प्लान्स की क्या है कीमत और इनमें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स, आइए जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 7:47 PM

Cheapest Reliance Jio Plans : 84 दिनों की वैलिडिटी वाले रीचार्ज आम तौर पर किसी मंथली रीचार्ज से सस्ते पड़ते हैं. अगर आप रिलायंस जियो के यूजर हैं, तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको जियो के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इन प्लान्स की क्या है कीमत और इनमें क्या मिलते हैं बेनिफिट्स, आइए जानें-

Jio 395 Prepaid Plan Benefits

रिलायंस जियो का सबसे पॉपुलर 84 दिनों वाला प्लान 395 रुपये में आता है. इस कैटेगरी में यह सबसे सस्ता प्रीपेड रीचार्ज प्लान है. इस प्लान में यूजर को कुल 6 जीबी इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है. इस डेटा को यूजर पूरे प्लान वैलिडिटी के दौरान किसी भी दिन कर सकता है. खास बात यह है कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आपकी इंटरनेट सेवा बाधित नहीं होगी. वजह जियो के दूसरे प्लान्स की तरह डेटा समाप्त होने के बाद इसमें इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps हो जाएगी. इसके अलावा, प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 1000 SMS का बेनिफिट मिलता है. इसके साथ ही, JioTV, JioCinema, JioCloud, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन इसमें फ्री मिलता है.

Jio 666 Prepaid Plan Benefits

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आनेवाला यह जियो का दूसरा सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान की कीमत 666 रुपये है. इसमें कंपनी की ओर से यूजर को 84 दिन के लिए रोजाना 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इस तरह प्लान के दौरान कुल डेटा 126GB हो जाता है. इसके साथ ही, दूसरे जियो प्लान्स की ही तरह इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने की सुविधा भी कंपनी देती है. यही नहीं, JioTV, JioCinema, JioCloud, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी ऐक्सेस इस प्लान के साथ मुफ्त मिलता है.

Also Read: 3GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला ये है JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज
Jio 719 Prepaid Plan Benefits

रिलायंस जियो के इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान में कंपनी की ओर से यूजर को 84 दिन के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इस तरह प्लान के दौरान कुल डेटा 168GB हो जाता है. इसके साथ ही, दूसरे जियो प्लान्स की ही तरह इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके अलावा, JioTV, JioCinema, JioCloud, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस इस प्लान के साथ मिलता है.

Jio 1199 Prepaid Plan Benefits

रिलायंस जियो का यह प्रीपेड रीचार्ज पैक रोजाना 3 जीबी डेटा ऑफर करनेवाला प्लान है. इस प्लान में यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस तरह प्लान की पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 252GB डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है. इसके साथ ही, दूसरे जियो प्लान्स की ही तरह इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके अलावा, JioTV, JioCinema, JioCloud, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन इस प्लान के साथ मिलता है.

Also Read: My Jio ऐप में कर दें यह सेटिंग, अपने आप हो जाएगा रीचार्ज

Next Article

Exit mobile version