18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL के लिए Jio लाया कई प्लान्स, सबसे सस्ता रीचार्ज आपकी उम्मीद से भी कम का, यहां देखें पूरी लिस्ट

Reliance Jio IPL Plans: IPL 2022 का मजा उठाने के लिए जियो ने अपने यूजर्स के लिए स्पेशल डेटा प्लान पेश किये हैं. आइए जल्दी से जान लेते हैं इनकी कीमत और इनमें मिलनेवाले फायदों के बारे में-

Reliance Jio Hotstar Plans: आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और T20 टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर जीत लिया है. आज, यानी रविवार 27 मार्च 2022 को दो मैच होनेवाले हैं (ipl 2022 match today) पहला- DC vs MI और दूसरा- PBKS vs RCB . IPL 2022 का मजा उठाने के लिए जियो ने अपने यूजर्स के लिए स्पेशल डेटा प्लान पेश किये हैं. आइए जल्दी से जान लेते हैं इनकी कीमत और इनमें मिलनेवाले फायदों के बारे में-

Jio 499 Plan

जियो का यह क्रिकेट प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Jio 555 Plan

रिलायंस जियो ने खास तौर पर क्रिकेट लिए 555 रुपये का प्लान पेश किया है, जो एक डेटा ऐड ऑन प्लान है. इस प्लान में 55 दिनों के लिए 55 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही, इस प्लान में पूरे एक साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं है.

Also Read: IPL के लिए JIO लाया 300 रुपये से सस्ता Cricket Plan, पाएं Disney+ Hotstar और 15GB डेटा
Jio 799 Plan

जियो के इस क्रिकेट प्लान में 56 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. जियो का यह रीचार्ज भी Disney+ Hotstar के मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, जिस पर आप आईपीएल देख सकेंगे. इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का बेनिफिट भी मिलेगा.

Jio 601 Plan

जियो के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 3 जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैधता मिलेगी. इस प्लान में भी Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिस पर आप आईपीएल का मजा ले पाएंगे. इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के फायदे भी मिलेंगे.

Jio 1060 Plan

जियो का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा, इस प्लान में हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान में Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी मिलता है.

Also Read: IPL 2022: जानें कब, कहां, कैसे फ्री में देखें आईपीएल 2022 मैच की लाइवस्ट्रीमिंग
Jio 1,499 Plan

अगर आप Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन चाहते हैं, तो 1,499 रुपये वाला प्लान आपके लिए है. इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें