Jio 1 रुपये में दे रहा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 56GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट्स
Jio Prepaid Recharge Plans 2021: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस सेक्टर में कॉम्पिटिशन को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है. जियो ने अपने यूजर्स के लिए बाजार में कई सारे प्रीपेड रीचार्ज प्लान उतार कर रखे हैं, ताकि ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए बेस्ट प्लान चुन सकें.
Jio Prepaid Recharge Plans 2021: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इस सेक्टर में कॉम्पिटिशन को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है. जियो ने अपने यूजर्स के लिए बाजार में कई सारे प्रीपेड रीचार्ज प्लान उतार कर रखे हैं, ताकि ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए बेस्ट प्लान चुन सकें.
ज्यादा प्लान्स होने की वजह से कई बार जियो सब्सक्राइबर्स के लिए सही प्लान ढूंढना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio) के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप सिर्फ 1 रुपया और देकर अपने प्लान की 28 दिन की वैलिडिटी बढ़ा सकते हैं और साथ ही पा सकते हैं 56GB ज्यादा डेटा भी. आइए थोड़ा डीटेल में जानते हैं जियो के 598 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान के बारे में-
केवल 1 रुपये का अंतर
जियो के 598 रुपये और 599 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स (Prepaid Recharge Plans) के बीच अंतर तो मात्र 1 रुपये का है लेकिन बात बेनिफिट्स की करें, तो दोनों के बीच वैलिडिटी, डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस का बड़ा फर्क है. Jio सिर्फ एक रुपये के फर्क में यूजर्स को 28 दिनों के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के बेनिफिट्स देता है.
Also Read: Jio और Itel मिलकर ला रहे भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, लाॅन्चिंग बहुत जल्द
जियो का 598 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 598 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 56 दिनों की है और ग्राहकों को इसमें प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड 4जी डेटा, अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग और 100 एसएमएस का लाभ मिलता है. इस तरह इस प्लान के साथ कुल 112GB डेटा मिलता है. कंपनी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Jio Apps की मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney + Hotstar सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है.
जियो का 599 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 599 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान में पूरी वैधता की अवधि तक रोजाना 2GB हाई स्पीड 4जी इंटरनेट, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ मिलता है. इस तरह जियो का यह प्लान युजर्स को कुल 168GB डेटा बेनिफिट देता है. इस प्लान के साथ भी Jio ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन मुफ्त मिलता है.
जियो का कौन-सा प्लान है फायदेमंद?
जियो के 598 और 599 रुपये वाले इन दोनों प्लान्स में अंतर साफ है कि सब्सक्राइबर्स कैसे सिर्फ 1 रुपये का भुगतान करके 28 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी और 56 जीबी इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. अब आप पूछेंगे कि 1 रुपये की कीमत पर इतना बड़ा अंतर आखिर क्यों है? इस सवाल का जवाब है डिज्नी + हॉटस्टार का पूरे 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन, जिसकी कीमत 399 रुपये है. 598 रुपये वाले प्लान में आपको डिज्नी + हॉटस्टार का पूरे 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, जबकि 599 रुपये वाले प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा.
Also Read: Jio, Airtel और Vi यूजर्स को मिलेगा तीन माह का फ्री रिचार्ज? जानें इस वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई