14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Recharge Plan: जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन प्लान्स में Netflix सब्सक्रिप्शन मिल रहा Free

Jio New Prepaid Plans 2023 - नये जियो प्रीपेड प्लान्स (Jio Prepaid Plans) अपनी तरह के पहले हैं, जिनमें 149 रुपये और 199 रुपये प्रति माह के नेटफ्लिक्स प्लान मुफ्त (Jio Free Netflix Plan) में शामिल हैं. आइए जानते हैं 1,099 रुपये और 1,499 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के फायदे और वैधता के बारे में-

Jio New Recharge Plan : मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायसं जियो (Reliance Jio) ने अपने नये प्रीपेड प्लान (Jio New Prepaid Plans 2023) के साथ मुफ्त सब्सक्रिप्शन देने के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी (Jio Netflix Partnership) की है. 1,099 रुपये और 1,499 रुपये की कीमत वाले ये नये जियो प्रीपेड प्लान्स (Jio Prepaid Plans) अपनी तरह के पहले हैं, जिनमें 149 रुपये और 199 रुपये प्रति माह के नेटफ्लिक्स प्लान मुफ्त (Jio Free Netflix Plan) में शामिल हैं. योजनाओं को अन्य जबरदस्त बेनिफिट्स जैसे वॉयस कॉल, असीमित 5जी डेटा और बहुत कुछ के साथ भी जोड़ा गया है. आइए जानते हैं 1,099 रुपये और 1,499 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के फायदे और वैधता के बारे में-

84 दिन की वैधता वाले प्लान्स

रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ दो प्लान पेश किये हैं. कंपनी ने एक बताया कि जियो के 1,099 रुपये के प्लान के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन दो जीबी डेटा मिलेगा. वहीं 1,499 रुपये के प्लान के साथ कंपनी प्रतिदिन तीन जीबी डेटा दे रही है. दोनों प्लान की वैधता 84 दिन की है. 1,499 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स को टीवी या लैपटॉप जैसी किसी बड़ी स्क्रीन पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा.

Also Read: Netflix Password: नेटफ्लिक्स पर आज से पासवर्ड शेयरिंग बंद, जानिए क्या है नया नियम

प्रीपेड प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पहली बार

चुनिंदा जियो पोस्टपेड और जियो फाइबर प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन प्रीपेड प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पहली बार मिलेगा. इसके साथ ही जियो के 40 करोड़ से अधिक प्रीपेड ग्राहकों को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले प्लान चुनने का विकल्प मिल जाएगा.

विश्वस्तरीय सेवाएं लाने की बात

जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) किरण थॉमस ने बयान में कहा, हम अपने ग्राहकों के लिए विश्वस्तरीय सेवाएं लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. नेटफ्लिक्स के साथ प्रीपेड प्लान हमारे संकल्प को प्रदर्शित करने का एक और कदम है.

Also Read: Jio ने 26GHz बैंड में शुरू की 5G सेवा, मिलेगी 2GBPS की टॉप स्पीड

जियो के साथ नेटफ्लिक्स की साझेदारी

नेटफ्लिक्स के एपीएसी पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष टोनी जमेक्जकोव्स्की ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमने कई सफल लोकल शो, वृत्तचित्र और फिल्में पेश की हैं जिन्हें पूरे भारत में दर्शकों ने पसंद किया है. जियो के साथ हमारी नयी साझेदारी, ग्राहकों को भारतीय सामाग्री के साथ-साथ दुनिया भर की सामग्री तक पहुंच प्रदान करेगी.

जियो + नेटफ्लिक्स के सामान्य रीचार्ज पर कितना खर्च होगा ?

आप अगर अलग से नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपको लगभग 90 दिनों कि लिए 597 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि 666 रुपये वाले जियो प्लान में 84 दिनों कि लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा. इसके अलावा डेली 100SMS की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस तरह आपको 1263 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में जियो-नेटफ्लिक्स प्लान के मुकाबले 42 जीबी डेटा कम मिलता है.

नेटफ्लिक्स मोबाइल वर्जन के लिए तीन माह के लिए आपको 597 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 84 दिनों के रीचार्ज के लिए 999 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में डेली 3 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा. साथ ही, 40 जीबी का अतिरिक्त डेटा भी आपको दिया जाएगा. इसके साथ ही, 84 दिनों के लिए फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100SMS की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, जियो सिक्योरिटी, जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा. इस तरह कुल 1596 रुपये खर्च करने होंगे.

Also Read: Netflix का सब्सक्रिप्शन अब मिलेगा आधी कीमत पर, यूजर्स ऐसे उठा सकेंगे फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें