21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO के इस प्लान में 168GB डेटा और अनलिमिटेड काॅलिंग के साथ मिलेगी 84 दिनों की वैलिडिटी

Best Jio Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पोर्टफोलियो में अपने बड़े यूजरबेस में हर किसी की जरूरत के प्रीपेड प्लान (jio prepaid plans) मौजूद हैं. जियो सब्सक्राइबर्स (Jio subscribers) हर रोज 1 जीबी डेटा से लेकर 3 जीबी डेटा रोजाना तक के प्लान चुन सकते हैं. जियो के पास यूजर्स के लिए हर बजट सेगमेंट में बेस्ट प्लान (Reliance Jio Best Recharge Plans) मौजूद हैं, जिनमें डेटा (jio data plan) के साथ ही अनलिमिटेड काॅलिंग (jio calling plan) के भी सुविधा दी जा रही है.

Best Jio Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पोर्टफोलियो में अपने बड़े यूजरबेस में हर किसी की जरूरत के प्रीपेड प्लान (jio prepaid plans) मौजूद हैं. जियो सब्सक्राइबर्स (Jio subscribers) हर रोज 1 जीबी डेटा से लेकर 3 जीबी डेटा रोजाना तक के प्लान चुन सकते हैं. जियो के पास यूजर्स के लिए हर बजट सेगमेंट में बेस्ट प्लान (Reliance Jio Best Recharge Plans) मौजूद हैं, जिनमें डेटा (jio data plan) के साथ ही अनलिमिटेड काॅलिंग (jio calling plan) के भी सुविधा दी जा रही है.

आज हम आपको बता रहे हैं जियो के 599 रुपये वाले रीचार्ज प्लान (Jio 599 rs prepaid plan) के बारे में. 599 रुपये वाला जियो रीचार्ज प्लान पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों में उपलब्ध है. लेकिन प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड काॅलिंग की सुविधा दे रही है. आइए जानें इस प्लान के तहत मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स के बारे में सब कुछ-

जियो का 599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान (Jio 599 rs prepaid plan)

रिलायंस जियो के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है. यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और वैलिडिटी के दौरान यूजर्स कुल 168GB हाई हाई-स्पीड का लाभ उठा सकते हैं. डेली हाई-स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है.

Also Read: Jio का 329 वाला प्लान, डेटा और कॉलिंग के साथ पाएं 84 दिन की वैलिडिटी

जियो के इस प्लान में मिलेंगे कई बेनिफिट्स

रिलायंस जियो के 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स डेटा के अलावा अनलिमिटेड काॅलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही, यह प्लान खरीदनेवाले यूजर को डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं. इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी फ्री ऑफर करती है.

599 रुपये वाला प्लान पोस्टपेड में भी उपलब्ध

रिलायंस जियो यूजर्स प्रीपेड के अलावा पोस्टपेड में भी 599 रुपये वाला ले सकते हैं. इस प्लान के तहत यूजर्स को 100 GB डेटा की सुविधा मिलेगी और 200 GB डेटा रोलओवर दिया जा रहा है. बताते चलें कि दें कि यह एक फैमिली प्लान है और इसके साथ यूजर्स एक एक्स्ट्रा सिम भी ले सकते हैं. प्लान के तहत अनलिमिटेड काॅलिंग और 100 एसएमएस के बेनिफिट्स मिलेंगे.

Also Read: Jio के इस सस्ते रीचार्ज में मिलेगी सालभर की अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जानें डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें