26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO Down: देशभर में JIO सर्विसेज 3 घंटे तक रही डाउन, कॉल्स और SMS करने में यूजर्स को हुई परेशानी

JIO Service Down: देशभर में रिलायंस जियो की सर्विसेज डाउन हो गयी है जिस वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्विसेज डाउन होने की वजह से यूजर्स न ही कॉल्स कर पा रहे हैं और न ही SMS भेज पा रहे हैं.

JIO Down: देशभर में आज अचानक रिलायंस जियो की सर्विसेज डाउन हो गयी है. सर्विसेज डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्विसेज डाउन होने की वजह से यूजर्स का कहना है कि न तो वह किसी को कॉल कर पा रहे हैं और न ही SMS भेज पा रहे हैं. बता दें Jio की सर्विसेज बिहार और झारखण्ड में डाउन नहीं हुई है. बिहार और झारखण्ड के यूजर्स अभी भी बिना किसी परेशानी के इस सर्विस का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

कई यूजर्स ने Jio सर्विसेज ठप होने की वजह से सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी है. बता दें Jio की सर्विसेज सभी यूजर्स के लिए डाउन नहीं हुई है कई यूजर्स अभी भी बिना किसी परेशानी के सर्विसेज का फायदा उठा पा रहे हैं. इसके साथ ही बता दें सर्विसेज डाउन होने का असर इंटरनेट या फिर डेटा यूसेज पर नहीं पड़ा है. यूजर्स बिना किसी परेशानी के इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

यूजर्स सोशल मीडिया साइट्स पर दे रहे प्रतिक्रिया

सर्विसेज डाउन होने के बाद यूजर्स ने अपना रुख सोशल मीडिया साइट्स की तरफ मोड़ा. कई यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके स्मार्टफोन पर VoLTE का साइन लिखा हुआ नहीं दिखा रहा है. बता दें Jio की सर्विसेज आज सुबह से डाउन हुई है जिस वजह से यूजर्स कॉलिंग और मैसेजिंग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. बता दें किसी भी यूजर ने अभी तक इंटरनेट सम्बन्धी समस्याओं का जिक्र नहीं किया है. इसका मतलब हैं की यूजर्स को सिर्फ कॉलिंग और SMS करने में ही परेशानी हो रही है.


3 घाटों के अंदर रि-स्टोर हुई सर्विसेज

मंगलवार की सुबह Jio की सर्विसेज लगभग 3 घंटे के लिए डाउन रही. बता दें जियो की सर्विसेज सुबह के 6 बजे से लेकर 9 बजे तक डाउन रही. कंपनी ने अचानक से सामने आये इन हालातों पर काम करना शुरू किया और 3 घंटे के अंदर इस समस्या से निजात पाया. सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक यूजर्स को कॉलिंग और SMS से जुड़ी कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें