Reliance Jio 5G: मुकेश अंबानी 2021 में लाएंगे Jio की 5G सर्विस, यहां समझें पूरा प्लान

Reliance Jio 5G launch 2021: रिलायंस जियो साल 2021 के मध्य तक भारत में 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. देश की बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो के प्रवर्तक व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman Mukesh Ambani) ने एलान किया कि भारत में 5जी नेटवर्क का नेतृत्व जियो ही करेगा. 2021 की दूसरी तिमाही में इसे लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. जियो किफायती दर पर भारत में 5जी की शुरुआत करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 8:42 AM
an image

Reliance Jio 5G launch 2021: रिलायंस जियो साल 2021 के मध्य तक भारत में 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. देश की बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो के प्रवर्तक व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (RIL Chairman Mukesh Ambani) ने एलान किया कि भारत में 5जी नेटवर्क का नेतृत्व जियो ही करेगा. 2021 की दूसरी तिमाही में इसे लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. जियो किफायती दर पर भारत में 5जी की शुरुआत करेगा.

रिलायंस जियो 5जी मोबाइल सेवा अगले वर्ष के मध्य तक शुरू करने की तैयारी में है. यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दूरसंचार क्षेत्र के एक सम्मेलन में दी. अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के पहले दिन एक सत्र में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कहा कि 5जी सेवाओं में शीघ्रता और इसको सब जगह सुलभ बनाने के लिए कुछ नीतिगत उपाय किये जाने की आवश्यकता है.

अंबानी ने कहा, मुझे पक्का विश्वास है कि जियो भारत में सबसे पहले 5जी की सेवाएं 2021 के मध्य तक करेगी. उसकी यह सेवा देश में ही विकसित नेटवर्क, कलपुर्जों और प्रौद्योगिकी पर आधारित होगी. उन्होंने कहा कि यह सेवा आत्मनिर्भर भारत के सपने से प्रेरित एक योजना की सफलता का प्रमाण होगी.

Also Read: Mukesh Ambani से एक साल का JIO सब्सक्रिप्शन मुफ्त क्यों मांग रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स?

मुकेश अंबानी ने कहा कि 30 करोड़ भारतीय डिजिटल वर्ल्ड में आज भी 2जी तकनीक में फंसे हैं. मुकेश अंबानी ने सरकार से आग्रह किया कि वह इस दिशा में कदम उठाए ताकि यह 30 करोड़ लोग भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था से जुड़ कर इसका लाभ उठा सकें. उन्होंने 2जी से 30 करोड़ भारतीयों को मुक्त करने और उन्हें स्मार्टफोन पर शिफ्ट करने के लिए सरकार से पॉलिसी बनाने का अनुरोध किया.

मुकेश अंबानी ने अगले वर्ष यानी 2021 की दूसरी छमाही में स्वदेशी 5जी तकनीक लॉन्च करने की तैयारी के भी संकेत दिये. उन्होंने रिलायंस जियो की 5जी तकनीक को स्वदेशी बताया. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की स्वदेशी 5जी तकनीक प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत मिशन’ की सफलता का गवाह है.

Also Read: Jio और Google का सस्ता 4G स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा? जानें इससे जुड़ी हर एक बात

Exit mobile version