OnePlus के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगी Jio True 5G सर्विस, जानें

OnePlus ने भारत के सबसे बड़े डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर Reliance Jio के साथ कोलैबोरेट किया है. इसका मकसद भारत में स्टैंडअलोन 5G टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम डेवलप करना है. इसके तहत सभी OnePlus 5G डिवाइस Jio True नेटवर्क पर काम करेंगे. अब जियो यूजर्स अपने OnePlus डिवाइस पर True 5G का आनंद ले सकते हैं.

By Agency | December 12, 2022 3:47 PM
an image
  • जियो लाया वनप्लस यूजर्स के लिए एक खास ‘वनप्लस एनिवर्सरी ऑफर’

  • मिलेगा 10,800 रुपये का कैशबैक

  • पहले 1000 लाभार्थियों के लिए 1499 रुपये का रेड केबल केयर प्लान

Jio True 5G: 5जी स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) और स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) ने हाथ मिलाया है. हाल ही में लॉन्च किये गए वनप्लस 10 सीरीज के स्मार्टफोन के साथ वनप्लस 9R, वनप्लस 8, नॉर्ड, नॉर्ड 2T, नॉर्ड 2, नॉर्ड CE, नॉर्ड CE 2 और नॉर्ड CE 2 लाइट के यूजर्स अब जियो की 5जी स्टैंड-अलोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसी तरह, वनप्लस 9 Pro, वनप्लस 9 और वनप्लस 9RT की भी पहुंच जल्द ही जियो ट्रू 5जी नेटवर्क तक हो जाएगी.

Also Read: Jio Vs Airtel Vs Vi : 666 रुपये वाला किसका प्रीपेड रीचार्ज प्लान है बेस्ट? खुद देख लें अंतर

जियो, वनप्लस यूजर्स के लिए एक खास ‘वनप्लस एनिवर्सरी ऑफर’ लेकर आया है. ऑफर के तहत उपभोक्ताओं के 10,800 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. ऑफर 13 से 18 दिसंबर तक वैलिड है. पहले 1000 लाभार्थियों को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे. उन्हें 1499 रुपये का रेड केबल केयर प्लान और 399 रुपये का जियो सावन प्रो प्लान भी मिलेगा.

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष, सुनील दत्त ने कहा, वनप्लस ने भारत में 5जी डिवाइस ईको-सिस्टम को मजबूत करने में हमारे साथ मिलकर काम किया है. 5G स्मार्टफोन की वास्तविक शक्ति केवल जियो जैसे ट्रू 5G नेटवर्क द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है, जिसे स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क के रूप में बनाया गया है. वनप्लस डिवाइस का उपयोग करनेवाले सभी जियो उपयोगकर्ता उन क्षेत्रों में जियो वेलकम ऑफर के तहत असीमित 5जी इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे.

नवनीत नाकरा, वनप्लस इंडिया के सीईओ ने कहा- हम भारत में वनप्लस यूजर्स के लिए 5G तकनीक लाने के लिए जियो टीम के साथ साझेदारी करके खुश हैं. 5जी तकनीक का उपयोग करके यूजर्स निर्बाध, तेज इंटरनेट का अनुभव और आनंद ले सकेंगे. भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 5G तकनीक को और अधिक सुलभ बनाने के लिए जियो और वनप्लस की टीमें सक्रिय रूप से बैकएंड पर एक साथ काम कर रही हैं और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अपनी 5G प्रौद्योगिकी सेवाओं के विस्तार पर काम कर रही हैं.

Exit mobile version