Jio और Airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25GB डेटा

हम आपको जियो और एयरटेल के 300 रुपये से कम कीमत वाले एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो महीनेभर की वैलिडिटी के साथ आते हैं. खास बात यह है कि दोनों के प्लान की कीमत बराबर है, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स में बड़ा अंतर है.

By Rajeev Kumar | July 17, 2023 8:43 PM
undefined
Jio और airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25gb डेटा 8

Reliance Jio और Bharti Airtel भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं. दोनों कंपनियां अपने यूजर्स को कई रीचार्ज प्लान्स ऑफर करती हैं. ये प्लान्स अलग – अलग कीमत वर्ग में अलग – अलग फायदों के साथ आते हैं.

Jio और airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25gb डेटा 9

हम आपको जियो और एयरटेल के 300 रुपये से कम कीमत वाले एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो महीनेभर की वैलिडिटी के साथ आते हैं. खास बात यह है कि दोनों के प्लान की कीमत बराबर है, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स में बड़ा अंतर है.

Jio और airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25gb डेटा 10

जियो के 296 रुपये वाले प्लान के फायदे

जियो फ्रीडम प्लान के तहत लिस्टेड यह प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस बेनेफिट्स के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है, जो बिना किसी डेली लिमिट के आता है. ऐसे में आप एक दिन में जितना चाहे उतना डेटा यूज कर सकते हैं.

Jio और airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25gb डेटा 11

Jio के इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. 296 रुपये का प्लान Jio 5G ऑफर के तहत आता है, जिसके तहत जियो यूजर्स को 5G स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है.

Jio और airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25gb डेटा 12

एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान के फायदे

एयरटेल अपने इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ 25GB बंडल डेटा ऑफर करता है. एयरटेल यूजर्स के लिए यह प्लान अपोलो 24|7 सर्कल बेनेफिट्स के एक्स्ट्रा बेनेफिट्स, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिनों की मासिक वैधता लाभ के साथ आता है.

Jio और airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25gb डेटा 13

एयरटेल और जियो के 296 रुपये वाले प्लान में क्या अंतर है?

जियो और एयरटेल के 296 रुपये वाले मंथली प्रीपेड प्लान कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट बेनेफिट्स के मामले में लगभग बराबर फायदे देते हैं. दोनों में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी, डेली एसएमएस कोटा मिलता है.

Jio और airtel के इन प्लान्स में दिनभर में खर्च कर सकते हैं 25gb डेटा 14

दोनों टेलीकॉम कंपनियों के इन प्लान्स में अंतर केवल एक्स्ट्रा बेनेफिट्स का है. जियो के प्लान में यूजर्स को जियो की ओटीटी सर्विस का फायदा मिलता है. वहीं, एयरटेल कैशबैक और कुछ अन्य लाभ दे रहा है. अब आप तय कर लें कि आपके लिए क्या जरूरी है.

Exit mobile version