Jio Vs Airtel Vs Vi, जानिए कौन सा नेटवर्क दे रहा है सबसे सस्ता Disney+ Hotstar का सालाना सब्सक्रिप्शन

जब हम भारतीय मार्केट में सबसे महंगे रीचार्ज प्लान्स की बात करते हैं जिनमे आपको Disney+ Hotstar का सालाना सब्सक्रिप्शन मिलता हो, तब रिलायंस Jio का नाम सबसे ऊपर आता है. Jio आपको 4,199 के रीचार्ज पर देता है Disney+ Hotstar के साल भर का सब्सक्रिप्शन और 3GB डेटा प्रतिदिन 365 दिनों के लिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2022 10:05 AM

आज हम जिन तीनों नेटवर्क प्रोवाइडर्स की बात की बात कर रहे हैं उनमें आपको Disney+ Hotstar का सालाना सब्सक्रिप्शन बंडल किया हुआ मिलता है. पिछले कुछ सालों में Disney+ Hotstar काफी तेजी से आगे बढ़ा है और अभी के समय में दूसरे OTT प्लैटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर दे रहा है. आज हम जिन प्रीपेड प्लान्स की बात कर रहे हैं उन सभी के बेनिफिट्स और वैलिडिटी अलग-अलग देखने को मिलती है. तो चलिए जानते हैं Jio, Airtel और Vi के इन्ही सभी प्लान्स को डीटेल में.

Reliance Jio

जब हम सबसे महंगे प्लान की बात करते हैं तो, Jio का नाम सबसे ऊपर आता है. Jio के 4,199 के रीचार्ज पर कंपनी आपको प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ देती है. Jio के इस प्लान में Disney+ Hotstar का साल भर का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाता है और साथ ही साथ कंपनी इसमें आपको Jio Cinema, Jio TV और Jio सिक्योरिटी एप्लीकेशन के भी साल भर का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देती है.

Airtel

Airtel के तरफ से आपको सबसे महंगे 3,359 के प्लान में प्रतिदिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और रोजाना 100SMS मुफ्त में दिया जाएगा. इस प्लान से रीचार्ज कराने पर आपको Disney+ Hotstar का 499 का सब्सक्रिप्शन साल भर के लिए मुफ्त में दिया जाएगा. इस सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाकर आप लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज और वेब सीरीज कहीं भी और कभी भी देख पाएंगे. 3,359 के रीचार्ज पर कंपनी Amazon Prime Video का मोबाइल ट्रायल वर्जन भी मुफ्त में देती है और साथ ही आपको Wynk Music Premium का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है.

Also Read: JIO Recharge: 1GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान्स में मिलते हैं इतने बेनिफिट्स
Vodafone Idea

Vi का सबसे महंगा प्लान 3,099 में आता है. इस प्लान में कंपनी प्रतिदिन का 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और रोजाना 100 SMS 365 दोनों के लिये मुफ्त में देती है. इस प्लान के साथ आपको Disney+ Hotstar का सालाना सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है. अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Vi में कंपनी ने “Binge All Night” जैसे फीचर दे रखी है. इस फीचर की मदद से आप रात 12 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक फ्री इंटरनेट का लुफ्त उठा सकेंगे. Vi आपको ‘Weekend Roll Over’ जैसा फीचर प्रोवाइड करता है जिसके जरिये आप पूरे हफ्ते के बचे हुए डेटा को शनिवार और रविवार के दिन इस्तेमाल कर सकेंगे. Vi के इस रीचार्ज पर कंपनी फ्री में Vi Movies और TV का भी सब्सक्रिप्शन देती है.

Next Article

Exit mobile version