26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioBook 2: भारत में इस दिन लॉन्च होगा जियो का नया लैपटॉप, पाएं फीचर्स और स्पेक्स की पूरी डिटेल्स

JioBook 2 के इंटरफ़ेस पर अगर नजर डालें तो यह काफी यूजर फ्रेंडली होने वाला है. आपको इस लैपटॉप का इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस लैपटॉप में पहले से ही Jio के कई ऐप्स डाउनलोड किये गए होंगे.

JioBook 2 India Launch: रिलायंस जियो ने स्मार्टफोन मार्केट में कब्जा जमाने के बाद अब लैपटॉप की दुनिया में भी कदम रख दिया है. जियो ब्रैंड के बारे में हमें आपको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है. यह देश की लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों में से एक है. टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाने के बाद अब कंपनी बजट लैपटॉप मार्केट में अपना नाम बनाने उतर गयी है. बता दें कंपनी इस समय भारत में अपने लेटेस्ट JioBook 2 लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे इसी महीने की 31 तारीख को लॉन्च कर सकती है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कंपनी ने पहले JioBook को पिछले साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया था और उस समय इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम रखी गयी थी. जियो का यह बजट लैपटॉप Qualcomm Snapdragon चिपसेट के साथ आता है और इसमें 2GB रैम के साथ 32GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गयी है. चलिए जानते हैं JioBook 2 के फीचर्स और स्पेक्स से जुड़े सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

JioBook 2 से जुड़ी जानकारी आयी सामने

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि, JioBook 2 को भारत में 31 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाने वाला है. लॉन्च से पहले ही एंड्राइड ओएस के साथ आने वाले इस लैपटॉप से जुड़ी कुछ अहम बातें सामने आ चुकी हैं. ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की घोषणा कर दी है. अमेजन लिस्टिंग की माने तो नए JioBook को प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और गेमिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. आप इस बजट लैपटॉप का इस्तेमाल कर इन सभी चीजों का आसानी से आनंद उठा सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस लैपटॉप को 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च करने वाली है. केवल यहीं नहीं इस लैपटॉप में Wi-Fi का सपोर्ट दिए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें जियो के इस लैपटॉप में JioOS दिया जाने वाला है. जबकि ऑनगोइंग लैपटॉप में Android OS दिया जाता है.

JioBook 2 का इंटरफ़ेस कैसा होगा

JioBook 2 के इंटरफ़ेस पर अगर नजर डालें तो यह काफी यूजर फ्रेंडली होने वाला है. आपको इस लैपटॉप का इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस लैपटॉप में पहले से ही Jio के कई ऐप्स डाउनलोड किये गए होंगे. वहीं, बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस लैपटॉप में ओक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया है. अमेजन पर की गयी लिस्टिंग से पता चलता है कि, इस लैपटॉप के साथ यूजर्स HD वीडियोज प्ले करने के अलावा कई ऐप्स के साथ मल्टीटास्किंग और एडवांस्ड लर्निंग का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. हॉलांकी, कंपनी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि, इस लैपटॉप में किस चिपसेट का इस्तेमाल किया जाने वाला है.

JioBook Specifications

JioBook 2 के स्पेसिफिकेशन्स से कंपनी ने फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है. इस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेक्स की जानकारी इसके लॉन्च होने के बाद ही दी जा सकेगी. लेकिन, बात अगर करें JioBook के पहले मॉडल की तो कंपनी ने उसमें 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है. पहले जनरेशन के लैपटॉप में आपको 11.6 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सेल्स का था. कंपनी ने इस लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. लैपटॉप लंबे समय तक चले इसके लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने दावा करते हुए बताया कि, सिंगल चार्ज में इस लैपटॉप का इस्तेमाल 8 घंटों तक बिना किसी परेशानी के किया जा सकेगा. यह लैपटॉप 4G सिम सिम स्लॉट के साथ आता है और इसमें यूजर्स को 3.5mm की ऑडियो जैक भी मिल जाती है. इस लैपटॉप के कुछ अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 और एक HDMI पोर्ट भी दिया जाता है. वीडियो कालिंग के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें