Reliance Jio Diwali Offers: Reliance Jio ने इस फेस्टिव सीजन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के जबरदस्त डील्स और ऑफर्स देने की बात कही है. इस ऑफर का नाम कंपनी ने JioFiber डबल फेस्टिवल बोनान्जा रखा है. कंपनी के तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 6,500 रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इनमें AJIO, Reliance Digital समेत कई ओर Reliance के सर्विसेज मौजूद हैं. कंपनी के तरफ से दी जा रही इस ऑफर के तहत अगर आप Jio fiber कनेक्शन लगवाते हैं तो कंपनी आपको मुफ्त में Jio Fiber का 4K सेट टॉप भी मुफ्त में देने वाली है. केवल यही नहीं कंपनी 100 प्रतिशत वैल्यू बैक जैसे फायदे भी ग्राहकों को देने वाली है. इस ऑफर का फायदा आप 18 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक ही उठा सकेंगे.
जब आप Jio Fiber के नये कनेक्शन के लिए बुकिंग करेंगे तब आपको यह तो 599 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को 6 महीनों के लिए या फिर 899 रुपये वाले प्लान को 6 महीनों के लिए एक्टिवेट करना होगा. बिना 6 महीनों के सब्सक्रिप्शन लिए आप इस ऑफर का फायदा नहीं उठा सकते. जब आप यह सब्सक्रिप्शन लेंगे तब कंपनी की तरफ से आपको 6,500 रुपये तक का वाउचर दिया जाएगा. ये वाउचर Reliance Digital, AJIO, IXIGO और Netmeds के होंगे.
JioFiber के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिल जाएगी. इसके साथ ही कंपनी आपको 14 OTT फ्लैटफॉर्मस और 550 से ज्यादा ऑन डिमांड चैनल्स का भी सब्सक्रिप्शन देगी. Jio Fiber के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 4,500 रुपये के वाउचर्स दिए जाएंगे. इनमें AJIO के 1,000 रुपये, Reliance Digital के 1,000 रुपये, Netmeds के 1,000 रुपये और IXIGO के 1,500 रुपये के वाउचर्स शामिल है. इन वाउचर्स का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं. बता दें 6 महीने का रिचार्ज एक बार में करवाने पर कंपनी आपको 15 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी देगी.
Jio Fiber के इस रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को 100Mbps की स्पीड दी जाएगी. इस प्लान में भी यूजर्स को 14 से ज्यादा OTT प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन और साथ ही 550 से ज्यादा ऑन डिमांड टीवी चैनल्स का सपोर्ट दिया जाएगा. 899 वाले रिचार्ज प्लान में कंपनी के तरफ से 6,500 रुपये के वाउचर्स दिए जाएंगे. इनमें AJIO का 2,000 रुपये, Reliance Digital का 1,000, IXIGO का 3,000 रुपये और Netmeds का 500 रुपये का कूपन होगा. इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर भी यूजर्स को 15 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जाएगी.