Loading election data...

JioFiber का सबसे सस्ता प्लान : सिर्फ 399 रुपये में यूजर्स को मिलते हैं इतने सारे बेनिफिट्स

Jiofiber Cheapest Internet Plan: अगर आप भी कम खर्च में अपने घर में JioFiber लगवाना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं इसके सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में. आइए जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 1:51 PM
an image

Reliance Jio का ब्रॉडबैंड JioFiber भारत में कम समय में बहुत पॉपुलर हो गया है. हाईस्पीड इंटरनेट चलाने वालों के लिए यह बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आप भी कम खर्च में अपने घर में JioFiber लगवाना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं इसके सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में. आइए जानें-

JioFiber 399 Plan

जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये में आता है. इसके साथ जीएसटी अलग से लगती है. यह किफायती प्लान ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो घर में वीडियो देखने या फिर सोशल मीडिया यूज करने के लिए फाइबर कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं. इस प्लान में 30 mbps की स्पीड ऑफर की जाती है.

Also Read: Jio Happy New Year Offer : नये साल पर जियो का धमाका, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेली 1.5GB डेटा
JioFiber 399 Plan validity

जियो फाइबर के इस प्लान के साथ 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है. इस वैलिडिटी के साथ ग्राहक महीनेभर पूरे मजे के साथ हाई स्पीड इंटरनेट चला सकते हैं. अगर आप भी अपने इंटरनेट कनेक्शन में ये सारे फायदे चाहते हैं, तो आप भी जियो फाइबर कनेक्शन में स्विच कर सकते हैं.

JioFiber free trial

रिलायंस जियो कंपनी की तरफ से 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी ऑफर किया जा रहा है. इस तरह आप बिना किसी खर्च के एक महीने तक इस सर्विस काे यूज कर इस बात का फैसला ले सकते हैं कि आपको इसे आगे रखना है या नहीं. यही नहीं, ट्रायल के दौरान अगर आपको यह सर्विस समझ नहीं आती है तो आपको दूसरी सर्विस में स्विच करने का भी ऑप्शन मिलता है.

Also Read: JIO 91 रुपये में महीनेभर के लिए दे रहा इतना कुछ, फटाफट चेक कीजिए बेनिफिट्स की लिस्ट

Exit mobile version