JioPhone Next: जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन इन 10 बातों में है खास

JioPhone Next 4G Smartphone: जियोफोन नेक्स्ट फोन लॉन्च हो चुका है. यह फोन रिलायंस जियो और गूगल ने मिल कर बनाया है जो प्रगति ओएस पर चलता है. इस फोन में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स हैं जो इसको अलग बनाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2021 10:12 AM
an image

JioPhone Next 4G Smartphone: जियोफोन नेक्स्ट फोन लॉन्च हो चुका है. यह फोन रिलायंस जियो और गूगल ने मिल कर बनाया है जो प्रगति ओएस पर चलता है. इस फोन में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स हैं जो इसको अलग बनाते हैं.

1. कैमरा-यूनीक सेल्फी फीचर

जब आप किसी भी फोन में सेल्फी लेते हैं तो आपके इमेज और टेक्स्ट उल्टे दिखते हैं लेकिन जियोफोन नेक्स्ट में सेल्फी मोड में आपकी इमेज और टेक्स्ट सीधे ही दिखते हैं. इससे आपको बार-बार उन फोटो को सीधा करने की जरूरत नहीं है.

कैमरा में आपको ऊपर ही दिखेगा कि आप फोन में मौजूद स्टोरेज के हिसाब से कितने फोटो खींच सकते हैं या कितनी देर की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. जियोफोन नेक्स्ट में 5000 से ज्यादा फोटो स्टोर किये जा सकते हैं. इस फीचर से आपको स्टोरेज मैनेज करने में आसानी होगी.

Also Read: JioPhone Next की सेल शुरू, WhatsApp से ऐसे करें रजिस्टर, जानें डीटेल

कैमरा में ही इनबिल्ट स्नैपचैट और ट्रांसलेशन का फीचर है. ट्रांसलेशन फीचर के जरिये किसी भी भाषा के टेक्स्ट का फोटो खींचकर उसका ट्रांसलेशन अपनी भाषा में कर सकते हैं और उसे सुन भी सकते हैं.

2. डिजिटल वेलबीइंग

जियोफोन नेक्स्ट में एक और बेहतरीन फीचर डिजिटल वेलबीइंग और पेरेंटल कंट्रोल है. इसमें किस ऐप पर कितनी देर स्क्रीन टाइम दिया ये देखा जा सकता है. यहां तक कि इसमें ये भी दिखेगा कि फोन कितनी देर अनलॉक हुआ. इसी में आपको डू नॉट डिस्टर्ब का फीचर मिलेगा. इसमें पेरेंटल लॉक भी है.

3. हाथ से टाइपिंग का झंझट खत्म

कीबोर्ड में वॉइस टाइपिंग, वन हैंड मोड, वॉइस टाइपिंग, ग्लाइड टाइपिंग, पर्सनल डिक्शनरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. जियो फोन नेक्स्ट के लाइव ट्रांसक्राइब ऐप का उपयोग कर आप आसानी से टाइप कर सकते हैं. इसके लिए आपको कीबोर्ड पर हाथ चलाने का झंझट खत्म हो जाएगा.

Also Read: Jiophone Next की बुकिंग शुरू, फोन की EMI के साथ डेटा – काॅलिंग फ्री
4. नाइट लाइट फीचर

डिस्प्ले में आपको नाइट लाइट फीचर मिलेगा, जो फोन की लाइट को सोते समय देखने के लिए डिम कर देगा. इससे आपकी आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा और सोने में मदद मिलेगी.

5. स्क्रीन शॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग

जियोफोन नेक्स्ट में स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए नोटिफिकेशन पैनल में बटन है. इससे आप स्क्रीन पर जो भी चल रहा है, उसकी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. साथ ही, एक ही टच में स्क्रीन शॉट ले सकते हैं.

6. स्क्रीन रीडर और ट्रांसलेशन

फोन में स्क्रीन रीडिंग और ट्रांसलेशन का बेहतरीन फीचर है, जो सिर्फ एक टच पर सामने आ जाता है. इसमें यूजर को 10 भारतीय भाषाओं में अनुवाद की सुविधा मिलती है.

Also Read: JioPhone Next: जियो के सबसे सस्ते स्मार्टफोन में मिलेंगे महंगे फोन वाले ये फीचर्स
7. नोटिफिकेशन पैनल

जियोफोन नेक्स्ट में ड्रॉप डाउन नोटिफिकेशन पैनल में फोकस मोड, इनवर्ट कलर, स्क्रीन रिकॉर्ड और स्टोरेज का विकल्प मिलता है. नोटिफिकेशन पैनल में ही स्टोरेज का विकल्प मिलने से आपको तुरंत स्टोरेज देखने की सुविधा मिलती है.

8. फोकस मोड

अगर आप अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं और अपने फोन में कुछ ही ऐप्स का उपयोग करना चाहते हैं तो आप फोकस मोड में ऐप्स को पॉज कर सकते हैं उनके नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं. क्लॉक में आपको एक बेडटाइम मोड मिलेगा, जिससे आप अपने सोने के समय और स्क्रीन टाइम को मॉनीटर कर सकते हैं.

9. गूगल गो में सबकुछ एक जगह

जियोफोन नेक्स्ट में आपको गूगल गो ऐप मिलता है जिसमें आपको एक ही जगह पर खोज, अनुवाद, इमेज और जीआईएफ इमेज खोजने के फीचर्स मिलते हैं. गूगल गो में आपको इमेज या जीआईएफ सर्च करने में ज्यादा झंझट नहीं करना पड़ेगा. इसमें बस 1 बटन दबाना है और इमेज सर्च हो जाएगी. यहां तक कि जीआईएफ इमेज भी सर्च हो जाएगी.

Also Read: JioPhone Next के बारे में ये अंदर की बातें जानते हैं आप?
10. फोन में पेन ड्राइव सपोर्ट

फोन में ओटीजी सपोर्ट भी मिलता है. इसका मतलब आप अपनी ओटीजी पेनड्राईव को फोन में लगाकर उपयोग कर सकते हैं. इससे आपको फोन का स्टोरेज मैनेज करने में आसानी होगी.

जियोफोन नेक्स्ट के स्पेसिफिकेशंस

  • 5.45 इंच एचडी स्क्रीन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ

  • जियो और गूगल के प्रीलोडेड ऐप्स

  • प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम

  • डुअल सिम

  • ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट

  • एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग

  • 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

  • बैटरी 3500 एमएएच

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम 215 प्रॉसेसर

  • 2जीबी रैम, 32 जीबी बिल्ट इन मेमोरी, मेमोरी 512 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा

  • ब्लूटूथ, वाइफाई, हॉट स्पॉट, ओटीजी सपोर्ट

  • जी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर

जियोफोन नेक्स्ट को 1999 रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीदा जा सकता है. बाकी रकम का पेमेंट 18 से 24 महीने की 300 से 600 रुपये की ईएमआई में किया जा सकता है और यही आपका रीचार्ज भी होगा.

Also Read: JioPhone Next: दिवाली से मिलेगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, 1999 में फोन के साथ कॉलिंग और डेटा फ्री

Exit mobile version