JioPhone Next: जियो और गूगल के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की ये खूबियां दीवाना बना देंगी

Reliance Jio | Holi 2022 : होली के मौके पर अगर आप 7000 रुपये के बजट में स्मार्टफोन (smartphone under 7000) तलाश रहे हैं, तो जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2022 12:55 PM

Reliance Jio , JioPhone Next : होली (Holi 2022) के मौके पर आप अगर अपने लिए या किसी को गिफ्ट करने के लिए 7000 रुपये के बजट में स्मार्टफोन (smartphone under 6500) तलाश रहे हैं, तो जियोफोन नेक्स्ट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जियोफोन नेक्स्ट एक मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड बाय इंडियंस फोन है. सबसे किफायती स्मार्टफोन्स में शामिल जियोफोन नेक्स्ट आपके नजदीकी जियो स्टोर या फिर किसी भी मोबाइल आउटलेट पर 6499 की कीमत पर उपलब्ध है.

JioPhone Next प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम (Pragati OS) पर चलनेवाला एंड्रॉयड फोन है. Google और Reliance Jio द्वारा मिलकर बनाये गये जियोफोन नेक्स्ट के लिए आया यह एक विश्वस्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है.

जियोफोन नेक्स्ट का प्रॉसेसर भी टेक्नोलॉजी लीडर है, इसे क्वालकॉम ने विकसित किया है. जियोफोन नेक्स्ट में लगा क्वालकॉम प्रॉसेसर, फोन के प्रदर्शन को बेहतर बनाता है. यह प्रॉसेसर ऑप्टिमाइज्ड कनेक्टिविटी एंड लोकेशन टेक्नोलॉजी, ऑडियो और बैटरी के बेहतर इस्तेमाल को सुनिश्चित करता है. आइए नजर डालें जियोफोन नेक्स्ट की खासियत पर-

वॉयस असिस्टेंट

वॉयस असिस्टेंट यूजर्स को डिवाइस को ऑपरेट करने में मदद करता है (जैसे ऐप खोलें, सेटिंग्स को मैनेज करें आदि). साथ ही, इंटरनेट से जानकारी/कंटेंट आसानी से उनकी अपनी भाषा में प्राप्त करने में सहायता करता है.

पढ़ें – सुनें

यह यूजर को उस भाषा में बोलकर कंटेंट काे कंज्यूम करने की परमिशन देता है, जिसे वे समझ सकते हैं.

अनुवाद

यूजर्स को अपनी पसंद की भाषा में किसी भी स्क्रीन का अनुवाद करने के काबिल बनाता है. यह स्मार्टफोन यूजर्स को अपनी पसंद की भाषा में किसी भी सामग्री को पढ़ने में भी मदद करता है.

प्रीलोडेड Jio और Google Apps

डिवाइस में सभी उपलब्ध एंड्रॉयड ऐप का उपयोग किया जा सकता है, जिसे Google Play Store के माध्यम से डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है. इस तरह Play Store पर उपलब्ध लाखों ऐप्स में से यूजर किसी भी ऐप को चुनने को स्वतंत्र हैं. यह कई जियो और गूगल ऐप्स के साथ प्रीलोडेड भी आता है.

स्वचालित सॉफ्टवेयर अपग्रेड

जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है. इसके अनुभव समय के साथ बेहतर होते जाएंगे. यह इंटरनेट से जुड़ी परेशानियों से बचाने वाले सिक्योरिटी अपडेट के साथ भी आता है.

कमाल की बैटरी लाइफ

नया डिजाइन किया गया प्रगति ओएस, जो एंड्रॉयड द्वारा संचालित है, लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करते हुए शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करता है.

देश में 30 करोड़ के करीब 2जी ग्राहक हैं और जियो अपने जियोफोन नेक्स्ट की मदद से इन ग्राहकों को 4जी अनुभव देने को तैयार है. जियोफोन नेक्स्ट में किसी भी स्मार्टफोन की सभी खूबियां मौजूद हैं, लेकिन जियो ने 2जी ग्राहकों को 4जी की तरफ खींचने के लिए डिवाइस की कीमत कम रखने की कोशिश की है. जियोफोन नेक्स्ट की सबसे बड़ी विशेषता है इसका एंट्री प्राइस. जियोफोन नेक्स्ट 6499 की कीमत पर आपके नजदीकी जियो स्टोर या फिर किसी भी मोबाइल फोन आउटलेट पर उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version