Job Search Survey News: हर चार में से तीन भारतीय को है नौकरी की तलाश, जानें 2021 के Top 15 करियर ट्रेंड्स
Job Search Survey, Top 15 Career latest job news 2021: कोरोना संकट ने दुनियाभर में लाखों लोगों की नौकरी (Naukri) छीनी है. जहां कई लोग नयी नौकरी की तलाश (Job Search) में हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें नौकरी तो मिल गई है लेकिन अब भी सही अवसर की तलाश कर रहे हैं. भारत में भी कमोबेश यही स्थिति है. साल 2021 में भारत में हर 4 में से 3 लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग और प्रोफेशनल साइट लिंक्डइन के सर्वे में यह बात सामने आयी है.
Job Search Survey, Top 15 Career Trends in 2021 News: कोरोना संकट ने दुनियाभर में लाखों लोगों की नौकरी (Naukri) छीनी है. जहां कई लोग नयी नौकरी की तलाश (Job Search) में हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें नौकरी तो मिल गई है लेकिन अब भी सही अवसर की तलाश कर रहे हैं. भारत में भी कमोबेश यही स्थिति है. साल 2021 में भारत में हर 4 में से 3 लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग और प्रोफेशनल साइट लिंक्डइन के सर्वे में यह बात सामने आयी है.
लिंक्डइन इंडिया (LinkedIn India) ने नौकरी की तलाश करने वालों को लेकर हाल ही में एक रिसर्च किया था. इसमें मौजूदा नौकरी में लोगों की दिक्कतें और नयी नौकरी की तलाश को लेकर सवाल पूछे गए थे. 1,016 लोगों पर किये गए इस सर्वे में हर 4 में से 3 लोग या तो नयी नौकरी की तलाश कर रहे हैं या फिर अगले 12 महीने में किसी अन्य पद पर नौकरी की कोशिश में हैं. भारत में हर 4 में से 3 लोग नौकरी की तलाश करने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
लिंक्डइन के इस सर्वे से पता चला है कि 64 प्रतिशत भारतीय प्रोफेशनल्स का मानना है कि वे अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत हैं. वहीं, इस सर्वे में यह बात भी सामने आयी है कि एक लगभग तिहाई (38 प्रतिशत) लोग नौकरी के लिए होने वाली प्रक्रियाओं को लेकर, तो 32 प्रतिशत लोग बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स को लेकर चिंतित हैं.
Also Read: WhatsApp, Facebook, Telegram, Signal : किस ऐप का आपके डेटा पर कितना ऐक्सेस है, जानें
LinkedIn के सर्वे में 74 प्रतिशत लोगों ने माना है कि नेटवर्किंग में उनकी पकड़ है, जबकि 38 प्रतिशत नेटवर्किंग इवेंट में हिस्सा लेने का विचार कर रहे हैं. 37 प्रतिशत लोग ऑनलाइन लर्निंग में पैसे खर्च करने को तैयार हैं. इनका मानना है कि ऑनलाइन कोर्सेज से नौकरी तलाशने में आसानी होगी.
2021 के Top 15 करियर ट्रेंड्स (Top 15 Career Trends in 2021)
-
सोशल मीडिया ऐंड डिजिटल मार्केटिंग
-
फ्रीलांस कंटेंट राइटर (यूट्यूबर, क्रिएटिव राइटर, पॉडकास्टर)
-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
-
स्पेशलाइज्ड इंजीनियर
-
ई-कॉमर्स
-
डेटा साइंस
-
साइबर सिक्योरिटी
-
बिजनेस डेवलपमेंट एंड सेल्स
-
मार्केटिंग
-
फाइनेंस
-
एजुकेशन
-
हेल्थकेयर
-
ह्यूमन रिसोर्स
-
कस्टमर सर्विस
-
यूजर एक्सपीरिएंस डिजाइनर
Also Read: New Tech: हवा में चार्ज होगा स्मार्टफोन, जानिए क्या है Xiaomi की Mi Air Charge तकनीक