ALERT: अगर आपके फोन में भी हैं ये 7 ऐप्स, तो तुरंत कर दें डिलीट, लौट आया Joker Malware
मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Pradeo ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. इस फर्म का कहना है कि सात लोकप्रिय एंड्रॉयड ऐप्स में जोकर मैलवेयर की पहचान हुई है.
Joker Malware: अगर आप भी एंड्राॅयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो सावधान हो जाइए. एंड्राॅयड यूजर्स पर एक बार फिर से जोकर मालवेयर का खतरा मंडरा रहा है. हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार, सात पॉपुलर एंड्राॅयड ऐप्स में जोकर मालवेयर की पहचान की गई है.
मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Pradeo ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. इस फर्म का कहना है कि सात लोकप्रिय एंड्रॉयड ऐप्स में जोकर मैलवेयर की पहचान हुई है. ये ऐप्स आपका नुकसान करा सकते हैं. ऐसे में इन ऐप्स को फोन से जितना जल्दी हो सके डिलीट करने में ही आपकी भलाई है, क्योंकि जोकर मैलवेयर OTP और बैंक स्टेटमेंट पढ़ने में माहिर है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोकर मालवेयर पहली बार वर्ष 2017 में सामने आया था. इससे पहले 15 मोबाइल ऐप्स में जोकर मालवेयर की पहचान हो चुकी है और अब 7 नये ऐप्स में इसकी पहचान हुई है.
Also Read: Android 12: आपके स्मार्टफोन को कब मिलेगा लेटेस्ट अपडेट? यहां देखें पूरी लिस्ट
प्रेडियो के रिसर्चर्स की एक टीम ने पाया है कि गूगल प्ले स्टोर पर Color Message नाम का ऐप जोकर मालवेयर से इन्फेक्टेड है. इस ऐप को प्ले स्टोर पर पांच लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है. Color Message ऐप नये इमोजी के साथ आपके एसएमएस टेक्स्टिंग को और मजेदार बनाने का दावा करता है.
जोकर मालवेयर से इन्फेक्टेड हैं ये ऐप्स
-
Color Message
-
Fingertip GameBox
-
Safety AppLock
-
Convenient Scanner 2
-
Emoji Wallpaper
-
Separate Doc Scanner
-
Push Message-Texting&SMS
जोकर मालवेयर से बचने का तरीका
Joker malware से अगर आप बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने फोन से इन 7 ऐप्स को डिलीट कर दें. इसके अलावा, गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वहां मेन्यू में दिये गए सब्सक्रिप्शन को चेक करें और अगर कोई सब्सक्रिप्शन है, तो उसे कैंसिल कर दें. इसके बाद फाइल मैनेजर में अगर आपको जोकर मैलवेयर का कोई फोल्डर नजर आता है, तो उसे भी डिलीट कर दें.
Also Read: Google एक जनवरी से ऑनलाइन पेमेंट में करनेवाला है यह बड़ा बदलाव, आप भी रहें ALERT