Loading election data...

Kawasaki ला रही हाइब्रिड इंजन वाली बाइक, अब माइलेज की चिंता छोड़ दीजिए आप

Kawasaki Hybrid Engine Bikes: जापान की वाहन निर्माता कंपनियां होंडा (Honda) जहां माइंड रीडिंग तकनीक वाले इंजन पर काम कर रही है, वहीं कावासाकी (Kawasaki) हाइब्रिड तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से लैस बाइक तैयार करने में जुटी है. जिस तरह दिनोंदिन इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की मांग बढ़ती जा रही है, ऐसे में कावासाकी पेट्रोल (petrol) और इलेक्ट्रिक एनर्जी (electric energy) से चलने वाले हाइब्रिड इंजन (hybrid engine) पर काम कर रही है. कंपनी ने इस तकनीक का एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें हाइब्रिड तकनीक के फायदे और इसके काम करने का तरीका बताया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 5:54 PM
an image

Kawasaki Hybrid Engine Bikes: जापान की वाहन निर्माता कंपनियां होंडा (Honda) जहां माइंड रीडिंग तकनीक वाले इंजन पर काम कर रही है, वहीं कावासाकी (Kawasaki) हाइब्रिड तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से लैस बाइक तैयार करने में जुटी है.

जिस तरह दिनोंदिन इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) की मांग बढ़ती जा रही है, ऐसे में कावासाकी पेट्रोल (petrol) और इलेक्ट्रिक एनर्जी (electric energy) से चलने वाले हाइब्रिड इंजन (hybrid engine) पर काम कर रही है. कंपनी ने इस तकनीक का एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें हाइब्रिड तकनीक के फायदे और इसके काम करने का तरीका बताया गया है.

हाइब्रिड इंजन कैसे काम करता है?

हाइब्रिड इंजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद से काम करता है. इस तकनीक पर आधारित बाइक सड़क की स्थिति के अनुसार अपनी परफॉर्मेंस में बदलाव करने में सक्षम होगी. इसे ऐसे समझें कि अगर बाइक हाइवे पर चल रही है, तो यह अधिक पॉवर के लिए पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, वहीं अगर बाइक शहर के ट्रैफिक में है तो यह इलेक्ट्रिक एनर्जी पर काम करेगी. इसके अलावा अगर बाइक पहाड़ी इलाकों में होगी, तो इसमें पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक एनर्जी का भी इस्तेमाल होगा.

Kawasaki ला रही हाइब्रिड इंजन वाली बाइक, अब माइलेज की चिंता छोड़ दीजिए आप 3

ईंधन की बचत, पर्यावरण भी स्वच्छ

हाइब्रिड इंजन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस होगी. यह तकनीक एक छोटे क्लीन रनिंग पेट्रोल चालित पावरट्रेन को एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पावर के साथ जोड़ती है. सड़क के अनुसार बाइक को किस पावर पर चलाना है यह बाइक का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम तय करेगा. इस तकनीक से ईंधन की बचत तो होगी ही, साथ ही पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा.

Also Read: Kawasaki Vulcan S BS6: 650 सीसी की क्रूजर बाइक, 226 किलो वजन, कीमत 6 लाख रुपये Also Read: Hero मोटोकॉर्प के मुकाबले में Honda लाएगी सस्ती बाइक, रूरल मार्केट पर नजर
Exit mobile version