13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kawasaki Ninja पर बंपर डिस्काउंट ऑफर…स्पोर्ट्स बाइक लवर्स की बल्ले-बल्ले

Kawasaki Ninja 650 और 400 के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों मोटरसाइकिलें लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं, जिसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. निंजा 400 का इंजन 399cc का है, जो 44.5bhp की अधिकतम पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

Kawasaki Ninja: स्पोर्ट्स बाइक अपनी रफ्तार और शानदार लुक की वजह से हर किसी को पसंद आती है. भारत में भी कई कंपनियां स्पोर्ट्स बाइक बेचती हैं इसमें कावासाकी एक सबसे मजबूत खिलाड़ी में से एक है जिसने अपने दो स्पोर्ट्स बाइक पर भारी डिस्काउंट देने की घोषणा की है.

TVS की ये इलेक्ट्रिक बाइक सड़कों पर करेगी राज…पावर के साथ परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Kawasaki Ninja Discount Offer

Kawasaki Ninja 400 पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं Ninja 650 पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. बात करें इनके कीमत की तो Kawasaki Ninja 400 की एक्स-शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपये है और Ninja 650 की कीमत 7.16 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.

Kawasaki Ninja 650 and 400 Powertrain

Kawasaki Ninja 650 और 400 के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों मोटरसाइकिलें लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित हैं, जिसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. निंजा 400 का इंजन 399cc का है, जो 44.5bhp की अधिकतम पावर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. दूसरी तरफ निंजा 650 में 649cc का हैवी इंजन दिया गया है, जो 67bhp की पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!

Kawasaki Ninja 650 and 400 Hardware

Kawasaki Ninja 650 और 400 के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें फुल फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, पीछे एक मोनोशॉक, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, 17-इंच व्हील, एलईडी लाइट्स शामिल है, निंजा 400 के फ्रंट में सिंगल-डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है जबकि बड़े 650 के फ्रंट में ट्विन-डिस्क सेटअप मिलता है.

Limited Period Offer

Kawasaki Ninja 650 और 400 पर जो डिस्काउंट दिया जा रहा वो लिमिटेड पीरियड ऑफर है, इस ऑफर की पूरी जानकारी के लिए आपको अपने शहर में मौजूद कावासकी डीलर से संपर्क करना चाहिए, ये डिस्काउंट शहर और राज्य के हिसाब से अलग अलग हो सकता है.

Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें