नई दिल्ली: कावासाकी ने भारत के बाजार में जेड650 आरएस मोटरसाइकिल को करीब 7 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. अब इसे भारत में पेश किया गया है. एक्स-शोरूम में यह मेटालिक मैट कार्बन ग्रे कलर स्कीम में उपलब्ध है. हालांकि, कावासाकी की यह नई मोटरसाइकिल अपने पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 7000 रुपये अधिक महंगी है.
Kawasaki Z650RS आरएस का डिजाइन
Kawasaki ने नई Z650RS आरएस में टू-मोड कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल के 2 मोड दिया है. इसके डिजाइन की बात करें, तो इस मॉडल में एक टियरड्रॉप-साइज का फ्यूल टैंक, एक सिंगल-पीस सीट और एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जो क्लासिक मोटरसाइकिल डिजाइन एलीमेंट्स की याद दिलाती है. इस विंटेज-प्रेरित लुक को पूरा करने वाला एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो आधुनिक कार्यक्षमता प्रदान करते हुए रेट्रो वाइब को पूरा करता है. पिछले और मौजूदा मॉडलों में एक ही मैकेनिकल सेटअप है. इसके फ्रंट में एक टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में एक प्रीलोड-एडजस्टेबल हॉरिजॉन्टल लिंक सिस्टम दिया गया है.
Also Read: Hyundai की 11 लाख वाली SUV कार 10 लाख परिवारों की बनी चहेती! नरमी के संग देती है लवली फिल
Kawasaki Z650RS का इंजन और ट्रांसमिशन
Kawasaki Z650RS मोटरसाइकिल में 649 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस की पावर और 64 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 15 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 191 किलोग्राम है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह बाइक 4.81 सेकंड में पकड़ लेती है.
Kawasaki Z650RS का सस्पेंशन और ब्रेक्स
Kawasaki Z650RS स्पोर्ट्स बाइक के फ्रंट में 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ 130 मिलीमीटर हॉरिजोंटल बैक-लिंक एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन मिलते हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर ड्यूल सेमी फ्लोटिंग पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ 220 मिलीमीटर सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. इसमें ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है. राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिसके आगे और पीछे की तरफ 120/70-जेडआर17 और 160/60-जेडआर17 टायर चढ़े हुए हैं.
Also Read: झारखंड में Tata की इस कार से अपराधियों के छूटते हैं छक्के, करती दौड़ा-दौड़ा कर पीछा
कावासाकी जेड650 के फीचर
Kawasaki Z650RS बाइक की फीचर लिस्ट में केटीआरसी (कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम), एलईडी हेडलाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नया टीएफटी कलर्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पास स्विच, ड्यूल चैनल एबीएस आदि शामिल है.