Coronavirus : सिर्फ हाथ ही नहीं बल्कि फोन को भी रखे साफ, फोन स्क्रीन पर टॉयलेट सीट से ज्यादा कीटाणु

हमारी रोजमर्रा जिंदगी में स्मार्टफोन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. कोई भी एक दिन बिना स्मार्टफोन के नहीं रह सकता हैं. एक दिन तो ज्यादा आजकल लोग एक मिनट भी बिना फोन के नहीं रह सकते है. मोबाइल पर हानिकारक बैक्टीरिया होने का सबसे मुख्य कारण है कि जब लोग इसे टॉयलेट लेकर जाते है.

By Mohan Singh | March 13, 2020 2:45 PM
an image

हमारी रोजमर्रा जिंदगी में स्मार्टफोन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. कोई भी एक दिन बिना स्मार्टफोन के नहीं रह सकता हैं. एक दिन तो ज्यादा आजकल लोग एक मिनट भी बिना फोन के नहीं रह सकते है. मोबाइल पर हानिकारक बैक्टीरिया होने का सबसे मुख्य कारण है कि जब लोग इसे टॉयलेट लेकर जाते है. लेकिन हम कभी फोन को साफ नहीं करते है. इस समय पूरी दुनिया कोरोनावायरस की चपेट में है. इसे लेकर लोग तरह -तरह की सावधानियां बरत रहे है.

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने भी कहा है कि कोरोनावायरस शरीर के बाहर किसी बाहरी सतह पर 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेटल और पलास्टिक पर कोरोनावायरस 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है. वहीं इस स्थिति में आपके मोबाइल से कोरोना वायरस फैल सकता है.

लेकिन आपको डरने की जरूरत नहीं हम आपको लिए कुछ सावधानियां लेकर आए जिससे आप अपने फोन को साफ रख सकते है.आइए जानते है

बाजार में कई प्रकार के आपको टेक्नोलॉजी क्लिनर मिल जाएंगे. इन प्रोक्डक्ट का इस्तेमाल इलेक्ट्रोनिक उपकरण को साफ करने के लिए किया जाता है. फोन को हर 90 मिनट बाद इस क्लिनर से साफ करें

टेक्नोलॉजी क्लिनर के बाद बाजार में फोन सोप भी उपलब्ध है. अपने मोबाइल को किटाणुओं से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है. फोन सोप अपनी अल्ट्रावॉलेट लाइट से बैक्टीरिया को मारता है.

तौलिया मोबाइल से बैक्टीरिया नहीं मार सकता बल्कि हटा सकता है तो बेहतर है कि आप तौलिया से हर एक घंटे बाद मुलायम तौलिया से फोन को साफ करें. इसके साथ आपको बाजार में एंटी बैक्टीरियल टिश्यू पेपर मिल जाएंगे जिनसे आप अपने फोन को साफ कर सकते है.

इन जरूरी बातों का भी ध्यान रखे, अपने फोन को विंडो स्प्रै से बिलकुल साफ न करें क्योकि इसके इस्तेमाल से फोन की स्क्रीन स्क्रैच हो जाएंगी. वहीं दूसरी बात का ख्याल ओर रखे फोन को अल्कोहाल और स्प्रिट से साफ न करें इससे आपके फोन के खराब होने के चांस ज्यादा है.

Exit mobile version