13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलेंडर बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, बचेंगे पैसे और मिलेंगे कई तरह के अन्य फायदे

Online Gas Booking: आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे और इसके साथ ही अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग पर आने वाले खर्च को भी कम कर सकेंगे.

Online Gas Cylinder Booking Benefits: एक दौर था जब हमें घंटों लाइन में लगकर गैस सिलेंडर बुक कराना पड़ता था लेकिन, अब चीजें काफी आसान हो गयी है. अब आप घर पर बैठे ही अपनी सभी जरुरतों को पूरा कर सकते हैं. आज का यह डिजिटल दौर हमारे लिए एक वरदान बनकर सामने आया है और इसका फायदा हम ऑनलाइन रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक के लिए कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक ऑनलाइन तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसका फायदा उठाकर आप घर बैठे ही अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे और केवल यही नहीं अपने गैस सिलेंडर पर आने वाले मासिक खर्च को भी कुछ हद तक कम कर सकेंगे.

ऑनलाइन गैस बुकिंग के क्या हैं फायदे

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया ऑनलाइन गैस बुकिंग के कई तरह के फायदे हैं. पहला अगर आप ऑनलाइन माध्यम से गैस बुक करते हैं तो इसके लिए आपको कहीं भी जाकर लाइन लगने की या फिर जाने की जरुरत नहीं पड़ती है. इस सुविधा का फायदा आप कभी भी और कहीं से भी उठा सकते हैं. ऑनलाइन गैस बुकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क का भी भुगतान नहीं करना पड़ता है. जानकारी के लिए बता दें ऑनलाइन बुकिंग सुविधा की वजह से अब यह प्रक्रिया काफी आसान और सुविधाजनक तो हुई ही है इसके साथ ही ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कराने पर ग्राहकों को कई बार कैशबैक का भी फायदा मिल जाता है. कैशबैक मिलने पर ग्राहकों को मासिक खर्च में फायदा तो होता ही है इसके साथ ही डिजिटल इंडिया मूवमेंट को भी बढ़ावा मिलता है. ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग का इस्तेमाल कर आप अपने बुक किये हुए गैस सिलेंडर को ट्रैक भी कर सकते हैं. बता दें आप PhonePe, Amazon और PayTm जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से भी अपना रिफिल बुक कर सकते हैं.

इस तरह बुक करें अपना गैस सिलिंडर

  • ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुकिंग सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले भारत गैस के ऑफिशियल वेबसाइट https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index पर जाना होगा.

  • इसके बाद Quick Book and Pay का ऑप्शन चुन लेना होगा.

  • इसके बाद दिए गए ब्लॉक में LPG ID या फिर रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.

  • आपके स्क्रीन पर एक Captcha दिखाई देगा उसे भरकर Continue बटन को दबा देना होगा.

  • इसके बाद आपको आगे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर अपना गैस सिलेंडर रिफिल बुक कर लेना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें