Instagram Reels Tricks: इंस्टाग्राम का इस्तेमाल हम सभी ने किया है और करते भी हैं. Instagram पर कंपनी ने एक फीचर इंट्रोड्यूस किया है जिसे Reels के नाम से जाना जाता है. Reels एक इस्तेमाल हम शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए करते हैं. ये वीडियो कई बार ट्रेंड भी कर जाते हैं और वीडियो बनाने वाले को फेमस भी कर देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने Reels को Instagram पर ट्रेंड करवाना चाहते हैं और फेमस होना चाहते हैं तो आज की पोस्ट आपके काफी काम आ सकती है.
आपका Reel ट्रेंड करेगा या नहीं इसपर आपके कंटेंट क्वालिटी का बहुत बड़ा हाथ होता है. आपके कंटेंट की क्वालिटी बहुत ज्यादा मैटर करती है. कोशिश करें की आपके कंटेंट की क्वालिटी अच्छी हो तभी उसे व्यूज भी मिलेंगे और लोकप्रियता भी.आप Reels पर बे सर पैर के कुछ भी डालकर फेमस नहीं हो सकते.
इंस्टाग्राम पर फेमस होने एक लिए आपको काफी कंसिस्टेंट भी होना पड़ेगा. इसका मतलब है कि आपको हर कुछ समय में नया वीडियो प्लैटफॉर्म पर डालते रहना पड़ेगा. अगर आप कुछ अंतराल में वीडियो डालते रहेंगे तो लोगों तक आपकी रीच बढ़ेगी और आप जल्दी पॉपुलर भी होंगे.
Also Read: Instagram लेकर आया नया अपडेट, अब 15 सेकण्ड्स नहीं बल्कि और भी लम्बी बनायी जा सकेगी REELS
Instagram पर रील बनाने से पहले पता कर लें की अपने टॉपिक सही चुना हो. अगर आपके रील की टॉपिक अच्छी होगी तो वह जल्दी ट्रेंड करेगी और ज्यादा लोगों तक भी पहुंचेगी. लेकिन, अगर आपके पास कोई खास टैलेंट है या आप किसी काम में माहिर हैं तो इस केस में आपका कंटेंट लोगों के बीच ज्यादा तेजी से फैलेगा.
Instagram पर रील्स बनाने के बाद उसे अपलोड करते समय सही टैग्स का इस्तेमाल करना काफी जरुरी है. टैग्स का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें की कोई गलती न हो जाए. आपको बता दें Instagram का अल्गोरिदम टैग्स पर काफी नजर रखता है और सही टैग डालने पर उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है.
Instagram पर रील बनाते समय अपने वीडियो की क्वालिटी, बैकग्राउंड म्यूजिक और आसपास के माहौल का भी ध्यान रखें. अगर आपका प्रेजेंटेशन अच्छा नहीं होगा तो लोग उस वीडियो पर ज्यादा देर तक नहीं टिकेंगे और आपके रील को शेयर भी नहीं करेंगे.