17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield, Jawa, Yezdi बाइक्स की टक्कर में आयी Keeway K-Lite 250V, जानें खूबियां

Keeway ने एक नयी बाइक- K-Light 250V नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च की है. यह 250cc की क्रूजर मोटरसाइकिल है. कंपनी ने इस बाइक को 2.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है.

Keeway K-Lite 250V Price: हंगरी के ऑटोमोबाइल ब्रांड Keeway ने एक नयी बाइक– K-Light 250V नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च की है. यह 250cc की क्रूजर मोटरसाइकिल है. कंपनी ने इस बाइक को 2.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है. नयी बाइक को तीन कलर ऑप्शन- मैट ब्लू, मैट ग्रे और मैट ब्लैक में लॉन्च किया गया है. Keeway की इस नयी बाइक काे भारतीय बाजार में Royal Enfield Meteor 350, Jawa Perak और Yezdi Adventure जैसी बाइक्स से होगा.

हंगरी की दोपहिया वाहन कंपनी कीवे ने भारतीय बाजार में अपने के-लाइट 250 वी मोटरसाइकिल मॉडल को उतारा है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 249 सीसी इंजन क्षमता वाली क्रूजर बाइक की जुलाई के मध्य से शुरू होगी. बयान में कहा गया है कि 250वी तीन रंग में उपलब्ध होगी.

Also Read: Royal Enfield की रेंज में जल्द जोड़े जाएंगे इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानें पूरी खबर

हल्के नीले रंग की 250वी की शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये, ग्रे रंग की 2.99 लाख रुपये और काले रंग के मोटरसाइकिल की कीमत 3.09 लाख रुपये निर्धारित की गई है. 250वी तमाम आधुनिक तकनीक से लैस है. कीवे इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा, के-लाइट 250वी मोटरसाइकिल हमारे भारतीय ग्राहकों के बीच कंपनी की अनूठी पहचान स्थापित करने में मदद करेगी. उन्होंने कहा, हम इस साल के अंत तक घरेलू भारतीय बाजार में पांच और उत्पाद उतारने की तैयारी कर रहे हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Jawa से लेकर Bullet तक, क्लासिक लुक वाली सबसे सस्ती बाइक्स, आपको कौन-सी है पसंद?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें