13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Keeway SR125 भारत में लॉन्च, Yamaha RX100 की दिलाएगी याद, जानें कीमत और फीचर्स

Keeway ने भारत में अपनी रेट्रो बाइक SR125 को लॉन्च कर दिया है. Keeway की तरफ से आने वाली यह एक एंट्री सेगमेंट की बाइक है. कंपनी ने इस बाइक में 125cc का इंजन दिया है और इसकी कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है.

Keeway SR125 Launched In India: Keeway ने हाल ही में भारत में कदम रखा है. यह कंपनी हंगरी की कंपनी है और अपने बाइक्स के डिजाइन के लिए पसंद की जाती है. कंपनी ने भारत में अपनी पहली 125cc बाइक SR125 को लॉन्च कर दिया है. बता दें भारत में यह बाइक सबसे महंगी 125cc की बाइक्स में से एक है. यह एक रेट्रो बाइक है और आपको काफी हद तक Yamaha RX100 की याद दिला सकता है. अगर आप किसी रेट्रो बाइक की तलाश में हैं तो Keeway SR125 को चेकआउट कर सकते हैं. यह बाइक भारत में TVS Raider, Honda SP Shine और Bajaj Pulsar 125 से मुकाबला करने वाला है.

Keeway SR125 Engine

Keeway ने अपनी इस बाइक में 125cc का इंजन दिया है. यह बाइक एयर कूल्ड इंजन के साथ आता है. यह एक सिंगल सिलिंडर इंजन है और 9.7bhp की पावर और 8.2nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसकी तुलना अगर Honda SP125 के इंजन से करें तो Honda की यह बाइक 10.7bhp की पावर और 11nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. Keeway SR 125 में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

Keeway SR125 Design

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह एक रेट्रो सेगमेंट की बाइक है जिसकी वजह से इसका डिजाइन काफी सिंपल दिया गया है. इस बाइक में कंपनी ने टीअर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिया है जिसकी वजह से बाइक देखने में बेहद आकर्षक लगती है. साथ ही इस बाइक में आपको कॉम्पैक्ट साइड पैनल, छोटा हैलोजन हेडलाइट, सिंगल पोड कलर डिजिटल डिस्प्ले, सिंगल पीेस सीट, एक छोटा टेल लाइट और इंडीकेटर्स मिल जाते हैं. कंपनी ने इसके डिजाइन के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया है और इसे बिलकुल साधारण लेकिन आधुनिक रखने की कोशिश की है.

Keeway SR125 Price 

Keeway ने अपनी SR125 की शुरूआती कीमत 1.19 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. इस बाइक का मुकाबला भारत में पहले से मौजूद Honda SP125, TVS Raider और Bajaj Pulsar 125 जैसी बाइक्स से होने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका बजट 1.19 रुपये का है तो आप Yamaha की FZ सीरीज या फिर Apache RTR 160 को भी कंसीडर कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें