Traffic Rules: बाइक चलाते समय अगर पीछे बैठे दोस्त से की बात तो, कट जाएगा चलाना

अगर आप बाइक या स्कूटर चलते वक्त पिछली सीट पर बैठे यात्री या दोस्त से बात करते हैं तो ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. अब बाइक चलाते वक्त पीछे बैठे यात्री से बात करने पर आपका चालान कट सकता है.

By Abhishek Anand | July 26, 2024 9:34 AM
an image

Traffic Rules: अब बाइक चलाते समय अगर पीछे के बैठे यात्री से बात की तो कट जाएगा चलाना! जी हां, केरल मोटर वाहन विभाग (Kerala Motor Vehicles Department) ने ये नया आदेश जारी किया है जिसके तहत अगर आप बाइक चलाते वक्त पीछे सवार यात्री से बात की तो इसके लिए उचित दंड दिया जाएगा, इस आदेश का मुख्य उदेश्य सड़क दुर्घटनाओं में में कमी लाना है.

इस वजह से होती है दुर्घटना

दरअसल बाइक सवार अक्सर पीछे बैठे यात्री से बात करने की वजह से अपना ध्यान भटका देते हैं जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जिसके मद्देनजर ये कदम उठाया गया है.

Also Read: मात्र 5.49 लाख रुपये लॉन्च हुई Maruti की ये कार, एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद

इस नियम को कैसे लागू किया जाए, एक चुनौती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केरल के संयुक्त परिवहन आयुक्त के मनोज कुमार ने सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) को एक नोटिस भेजा है. हालाँकि इस उपाय का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है, लेकिन मोटर वाहन विभाग के अधिकारी अभी भी निर्देश की निगरानी और उसे लागू करने के सर्वोत्तम तरीकों को ढूंढ रहे हैं.

कितना लगेगा जुर्माना

फिलहाल केरल मोटर वाहन विभाग ने इस नियम के उल्लंघन होने पर कितना जुर्माना लगेगा इसकी जानकारी साझा नहीं की है. बाइक चलाते समय चिट-चैट के दौरान ध्यान भटकता है इस नियम का उदेश्य बाइक चलाते वक्त सिर्फ ड्राइविंग फ़र फोकस करवाना है.

Also Read: इन दो National Highway पर शुरू होगी GPS आधारित टोल कलेक्शन, नितिन गडकरी का बयान

53 प्रतिशत से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं दोपहिया वाहनों से संबंधित

बात करें एम्स ट्रॉमा सेंटर के आंकड़ों पर तो 53.97 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं दोपहिया वाहनों से संबंधित होती हैं, ऐसे में केरल मोटर वाहन विभाग द्वारा जारी ये आदेश निश्चित ही बाइक से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम कैसे कम करती है?

Fastag के विपरीत, जो टोल प्लाजा पर पहुँचने पर ही टोल काटता है, GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम वाहनों में स्थापित ट्रैकिंग सिस्टम और स्टेलाइट का उपयोग करती है जो आपकी कार द्वारा तय की गई दूरी को मापेगी और तय की गई दूरी के आधार पर टोल वसूला जाएगा.

Exit mobile version