Kia Carens Vs Maruti Ertiga : किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एमपीवी कैरेंस को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक स्टाइल और बेहतर स्पेस से लैस इस कार की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस प्राइस रेंज में इस 7-सीटर कार का मुकाबला मारुति अर्टिगा से होगा. दोनों में कौन-सी कार में मिलेंगे ज्यादा फीचर आइए जानें-
किया कैरेंस को 5 वेरिएंट Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus में पेश किया गया है. इसमें प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.99 लाख रुपये तक तय की गई है. हालांकि यह कीमत इंट्रोडक्टरी है, यानी कंपनी इनमें बाद में बढ़ोतरी भी कर सकती है.
वहीं, अर्टिगा कार 4 वेरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.12 लाख रुपये से लेकर 10.85 लाख एक्स शोरूम तय की गई है. ऐसे में देखें, तो दोनों वाहनों की कीमत में कोई विशेष अंतर नहीं है.
Also Read: Maruti Ertiga की जगह लेने आ रही Toyota Rumion, दोनों के बीच क्या है कनेक्शन
किया कैरेंस तीन इंजन ऑप्शंस के साथ आयी है. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी शामिल है. ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो कैरेंस का 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट को छह-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ जोड़ा जाता है, 1.4-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल या तो सात-स्पीड डीसीटी या छह-स्पीड मैनुअल के साथ आता है और डीजल यूनिट या तो छह-स्पीड एटी या 6 स्पीड एमटी से लैस है.
दूसरी ओर, मारुति सुजुकी ने अर्टिगा को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस किया है, जो स्टैंर्डड 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दोनों के साथ आता है. वहीं, इस कार के CNG-पेट्रोल वेरिएंट में समान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, लेकिन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के बिना हालांकि परफॉर्मेंस थोड़ा कम हो जाता है, और यह 92PS की पॉवर और 122Nm टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में एमटी और एटी शामिल है.
Also Read: Kia Carens भारत में लॉन्च, जानें कीमत और इसके शानदार फीचर्स
Kia Carens के वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर छह एयरबैग्स दिये गए हैं. दूसरे सिक्योरिटी फीचर्स में वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, डाउनहिल ब्रेकिंग कंट्रोल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ब्रेक असिस्ट शामिल हैं. कैरेंस की केबिन हाइलाइट्स में 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-रंग की एम्बिएंट लाइट, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीटें और सनरूफ दिये गए हैं. टॉप वेरिएंट में वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ एयर प्योरीफिकेशन सिस्टम भी मिलता है. कैरेंस में दूसरी और अंतिम पंक्ति में यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह है.
वहीं, मारुति अर्टिगा में 15-इंच के पहिये, एंड्रॉयड ऑटो और कारप्ले के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप के साथ आता है. अर्टिगा में हवादार फ्रंट कप होल्डर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है. वहीं, बतौर सेफ्टी इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.