किआ ने कैरेंस के एक्स लाइन एडिशन को किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

कैरेंस एक्स लाइन पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी म्युंग-सिक सोहन ने कहा कि हमारे उत्पादों की विशिष्ट पहचान ने हमें एक महत्वाकांक्षी ब्रांड बनने में मदद की है और नए लोगों के बीच एक्स-लाइन की लोकप्रियता है. पुराने उपभोक्ताओं ने इसे अगले स्तर तक बढ़ा दिया है.

By KumarVishwat Sen | October 3, 2023 4:30 PM

नई दिल्ली : भारत में फेस्टिव सीजन के मद्देनजर दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किआ मोटर्स ने कार बाजार में कैरेंस एक्स लाइन (Kia Carens X Line) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कैरेंस एक्स लाइन को दो वेरिएंट में पेश किया है. कैरेंस एक्स लाइन वेरिएंट में कई एक्सटीरियर और इंटीरियर एनहांसमेंट शामिल है. इसका पहला वेरिएंट पेट्रोल डीसीटी है, जिसकी शुरुआती कीमत 18.94 लाख रुपये है. वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट डीजल 6 स्पीड ऑटोमेटिक है. इसकी एक्स-शोरूम में कीमत 19.44 लाख रुपये तय की गई है.

किआ कैरेंस एक्स लाइन का एक्सटीरियर

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ की नई कैरेंस एक्स लाइन के एक्सटीरियर में मैट ग्रेफाइट फिनिश, क्रोम ग्रिल गार्निश, सिल्वर कैपिलर्स, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर गार्निश, टेलगेट पर एक्स लाइन लोगो, ब्लैक रियर स्किड प्लेट मिलते हैं. इसके साथ ही, इसमें 16 इंच के अलॉय व्ही डुअल टोन में तैयार किए गए हैं. इससे कैरेंस पहले कहीं अधिक आकर्षक नजर आती है.

किआ कैरेंस एक्स लाइन का इंटीरियर

इसके अलावा, किआ कैरेंस एक्स लाइन के इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें कैरेंस एक्स लाइन को सेज ग्रीन और ब्लैक इंटीरियर, ट्रिम्स और रूफ लाइनिंग ब्लैक कलर, सीट और आर्मरेस्ट पर ऑरेंज कलर से सिलाई के साथ सेज ग्रीन और सिल्वर डोर हैंडल दिया गया है. इसके साथ ही, कैरेंस एक्स-लाइन एलएच रियर पैसेंजर्स के लिए रियर सीट एंटरटेनमेंट (आरएसई) यूनिट से लैस है, जिसमें पॉडकास्ट, स्क्रीन मिररिंग, पिंकफॉन्ग और कई अन्य मनोरंजन और न्यूज ऐप्स शामिल हैं. इस यूनिट को यूजर्स के फोन पर इंस्टॉल किए गए रिमोट-कंट्रोल ऐप के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है.

Also Read: रेनॉल्ट ने कार्डियन क्रॉसओवर के नए अवतार का टीजर किया जारी, जानें कब होगी लॉन्च

किआ कैरेंस एक्स लाइन पावरट्रेन और मुकाबला

हालांकि, किआ मोटर्स ने कैरेंस एक्स लाइन के इंजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किय गया है. इस में डीसीटी गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट्स में एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का समान ऑप्शन मिलता है. एमपीवी सेगमेंट में किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, एक्सएल6 टोयोटा रुमियन और हुंडई अल्काजार से होगा.

क्या कहती है कंपनी

कैरेंस एक्स लाइन पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी म्युंग-सिक सोहन ने कहा कि हमारे उत्पादों की विशिष्ट पहचान ने हमें एक महत्वाकांक्षी ब्रांड बनने में मदद की है और नए लोगों के बीच एक्स-लाइन की लोकप्रियता है. पुराने उपभोक्ताओं ने इसे अगले स्तर तक बढ़ा दिया है. हम देख रहे हैं कि नए जमाने के बहुत से खरीदार खरीदारी का निर्णय लेते समय विशिष्ट और विशिष्ट उत्पादों पर विचार करते हैं. इसलिए हमने इस ट्रिम को अपनी किआ कैरेंस को विस्तारित करने का निर्णय लिया है. हम पहले ही 1,00,000 ग्राहकों को जोड़कर एक बड़ा परिवार बना लिया है.

Also Read: किआ ईवी 5 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी चाइना में की गई पेश, जानें भारत कब आएगी

किआ कैरेंस का लेटेस्ट अपडेट

  • वेरिएंट: भारत में किआ की कैरेंस छह वेरिएंट्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी, लग्जरी (ओ) और लग्जरी प्लस में पहले से उपलब्ध है.

  • सीटिंग केपेसिटी: किया कैरेंस 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आती है. इसमें 7-सीटर का ऑप्शन टॉप वेरिएंट लग्जरी प्लस के साथ दिया गया है. कंपनी इसे जल्द 5-सीटर लेआउट में भी पेश कर सकती है.

  • कलर: कैरेंस कार आठ मोनोटोन कलर ऑप्शंस इम्पीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्किंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट, ग्रेविटी ग्रे और ऑरोरा ब्लैक पर्ल में उपलब्ध है.

  • बूट स्पेस: इस एमपीवी कार में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

  • इंजन स्पेसिफिकेशन: किया कैरेंस में तीन इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल, नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) के साथ आईएमटी या 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) के साथ आईएमटी गियरबॉक्स दिए गए हैं.

  • फीचर: इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकंड-रो सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

  • सेफ्टी: पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

  • कंपेरिजन: कैरेंस कार का मुकाबला मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 से है. वहीं, इसकी टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के कुछ वेरिएंट्स से भी है.

Next Article

Exit mobile version