22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KIA EV6 ने प्रभात खबर AUTOSHOW में सबका दिल जीता, फीचर्स जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!

KIA Motors की EV6 एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था. यह Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें 2022 यूरोपियन कार ऑफ द ईयर और 2022 कोरियन कार ऑफ द ईयर शामिल हैं.

KIA Motors की Ev6 इलेक्ट्रिक एसयूवी की. इसकी ऑनरोड कीमत 73 लाख रुपए है. इस कार को कंपनी ने बड़ी तसल्ली से बनाया है. सीट में वेंटिलेशन सिस्टम दिया गया है. यानि अगर किसी को लंबी ड्राइविंग के दौरान बैक पेन होने लगे तो कार में उसकी सेंकाई का सिस्टम दिया गया है. इसमें ब्लोअर के जरिए पीठ की सेंकाई होती है. KIA Motors की EV6 एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था. यह Kia की पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें 2022 यूरोपियन कार ऑफ द ईयर और 2022 कोरियन कार ऑफ द ईयर शामिल हैं.

Ev6 के कुछ प्रमुख विशेषताएं:

रेंज: Ev6 दो बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है: 77.4 kWh और 52.5 kWh. 77.4 kWh बैटरी वाली Ev6 एक बार चार्ज करने पर 528 किमी तक की रेंज प्रदान करती है, जबकि 52.5 kWh बैटरी वाली Ev6 373 किमी तक की रेंज प्रदान करती है.

प्रदर्शन: Ev6 दो मोटर विकल्पों के साथ उपलब्ध है: 229 bhp और 325 bhp. 229 bhp मोटर वाली Ev6 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि 325 bhp मोटर वाली Ev6 5.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

सुविधाएं: Ev6 कई आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिनमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, और ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) शामिल हैं.

कीमत: Ev6 की शुरुआती कीमत 73 लाख (एक्स-शोरूम) है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें